स्टाफ की कमी से जूझता स्टेट बैंक बचेली ग्राहक हो रहे परेशान
बचेली लौह नगरी में इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ की कमी से जूझता नजर आ रहा है इस वजह से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही निरंतर bsnl के खराब नेटवर्क की वजह से लेन देन में भारी परेशानी स्थानीय लोगो को विशेष कर व्यापारीवर्ग ठेकेदार वर्ग को उठानी पड़ रही है। बैंक में मशीन हमेशा खराब रहने की वजह से पासबुक इंट्री नही हो पा रही एटीएम में कई बार पैसे नही डाले जाने की वजह से ग्राहकों को खाली हाँथ लौटना पड़ता है। कुछ बैंक कर्मचारियों के स्थानांतरण के बाद नए स्टाफ की नियुक्ति आज तक नही हो पाई है। ज्ञात हो लेन देन एवं खाता खोलने के मामले में बचेली स्टेट बैंक बस्तर संभाग में शीर्ष स्थान पर होने के बावजूद हेड ऑफिस से बचेली शाखा की बढ़ती परेशानी की तरफ उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है बचेली स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक जी,एम प्रसाद का कहना है कि हमने अपने हेड ऑफिस को स्टाफ की कमी की जानकारी पहले ही दे दी है जल्द ही स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। ग्राहकों की परेशानी का हमे खेद है परंतु जब तक नए स्टाफ नियुक्त नही हो जाते थोड़ी परेशानी हो सकती है हमारे वर्तमान कर्मचारी अपना अतिरिक्त समय भी ग्राहकों की सेवा में दे रहे है रोज़ाना कई घंटे अतिरिक्त कार्य कर रहे है ताकि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके परन्तु जब तक नए स्टाफ नही आ जाते थोड़ी परेशानी ग्राहकों को उठानी पड़ेगी। बचेली में लगातार खराब नेटवर्क एक बहुत बड़ी समस्या है इससे हम लोगो को काम करने में दिक्कतें आ रही है। जिससे ग्राहक परेशान हो रहे है। जल्द ही ग्राहकों को परेशानी से निजाद मिलेगी। स्थानीय व्यापारियों पवन शर्मा , फ़िरोज़ नवाब , अजयघोष , सतीश प्रेमचंदानी , गौरव शर्मा ,आदि का कहना है कि 1 ही कैश काउंटर होने की वजह से लंबी लाइन लगी रहती है जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारी यदि बैंक में घंटो लाइन में खड़ा रहेगा तो उसके व्यवसाय में असर पड़ेगा साथ ही सरकार की ऑनलाईन बैंकिंग की सुविधा बिना अच्छे नेटवर्क के संभव नही है बचेली में बी,एस, एन, एल की हालत खराब है कई कई दिन नेटवर्क नही रहता है लिंक फेल होने की वजह से व्यापारियों को लेन देन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
dm सोनी दबंगदुनिया रिपोर्टर बचेली
0 Comments