निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली

समाधान शिविर मे लगा समस्याओं का अंबार 















 बचेली - आज  बचेली नगर मे लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का आयोजन बचेली के केन्द्रीय विद्यालय मैदान मे किया  गया! जिसमे सैकड़ो की संख्या में नगर वासियो ने अपनी समस्याएं  जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के सामने रखी जिसमे ज्यादातर पानी, बिजली, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास जैसी मूलभूत सुविधाओ के निराकरण के आवेदन थे  शिविर मे नगर पालिका अध्यक्ष गौरांग साहा नगर पालिका सी एम ओ श्री पी आर कोर्राम सहित पूरा नगरीय प्रशासन एवं जिले के सम्बंधित अधिकारीगण व पार्षद गण उपस्थित रहे । शिविर मे प्रधान मन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 16 लोगो को चेक दिया गया ,उज्ज्वला गैस योजना  के अंतर्गत 6 लोगो को ,राशन कार्ड 40 लोगो को ,पेंशन स्वीकृति 8 लोगो को बिजली का एनओसी 50 लोगो को एवम 19 समूह को 10 हजार के चेक दिए गए शिविर मे 12 जनवरी 2018 के लोक सुराज अभियान में कुल 1381 आवेदन आये थे ,जिसमें बचेली नगर पालिका के ही  625 आवेदन आये और सबका निराकरण किया गया बाकि दंतेवाड़ा से संबंधित आवेदनो को सम्बंधित विभाग को प्रेषित किया गया।  समाधान शिवर मे बचेली के वार्ड क्रमांक 16 और 17 के वार्ड वासियो ने नगर पालिका के ऊपर आरोप लगाया की उन्हें उज्ज्वला योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है वही  कांग्रेसी वार्ड पार्षद उस्मान खान का कहना है की जो लोग इनकम टैक्स के दायरे मे आते है उनका नाम उज्ज्वला योजना मे रखा गया है जिससे ये अधिकारीयो की लापरवाही को उजागर करता है ।इस समाधान शिविर मे दंतेवाड़ा से चेतराम आटामी व विनय कमला नाग पहुची ।

dm सोनी दबंगदुनिया रिपोर्टर बचेली 

Post a Comment

0 Comments