बचेली-छत्तीसगढ आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा अपने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले तीन दिनों से बचेली के लाल मैदान मे हड़ताल पर बैठे है! इनकी मांग है की इनको शासकीय कर्मचारी घोषित करना, कार्यकर्ता को न्यूनतम 18000 सहायिकाओ को 15000 रुपय वेतन या सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य, समान देयक दिया जाये, शिक्षा कार्य के बराबर वेतन दिया जाए, सेवानिवृत्त होने पर गुजर बसर हेतु कार्यकर्ता को 3 लाख रुपए, सहायक को 2 लाख रुपए दिए जाए, ड्रेस कोड की बाध्यता को खत्म किया जाये एवं सहायिकाओ को कार्यकर्ता बनाने के लिए सीधे पदोन्नति दी जाये। एवम कार्यकर्ताओ को सुपरवाइजर बनाते समय उम्र की सीमा हटाने के साथ सीधे पदोन्नति दी जाये ।मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र मे परिवर्तित किया जाये एवं जिस केंद्र मे 10 बच्चो से कम उपस्थित है उसको बंद ना किया जाए इस हड़ताल मे जिला उपाद्यक्ष श्रीमती टी .निर्मला ,सुनीता नाग ,सावित्री बघेल ,मीणा कश्यप, जुली मिंज,चंदा पाल, बबिता शर्मा व अन्य कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद है।
0 Comments