दंतेवाड़ा :- आतिशबाजी के भंडारण एवं बिक्री के संबंध में बैठक सम्पन्न।
जिला प्रशासन ने जारी किए आवश्यक दिशानिर्देश।
फाइल फोटो
दन्तेवाड़ा, 6 नवम्बर 2020। दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के भंडारण एवं बिक्री के समय नियमों के पालन हेतु प्रसारित निर्देशों पर कार्रवाई एवं अमल करने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश के अनुसार आतिशबाजी की दुकानें हाईस्कूल ग्राउड में रखी जायेगी। जिसमें प्रत्येक दुकानदारो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगी, साथ ही दुकाने तीन-तीन मीटर के दूरी में होनी चाहिए। दुकान के अंदर ग्राहकों की भीड़ न हो, आतिशबाजी दुकानों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र, रेत या पानी से भरी बाल्टी, ड्रम एवं पर्याप्त मात्रा में कारगर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। बैठक में एसडीएम अभिषेक अग्रवाल, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप एवं व्यापारी उपस्थित थे।
0 Comments