बचेली :- शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को शेष बारदाने जमा करने निर्देश।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli



बचेली :- शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को शेष बारदाने जमा करने निर्देश। 

7 दिवस में शेष बारदाने जमा नही किये जाने की स्थिति में वसूले जाएंगे प्रति नग 15 रुपये :-  अनुविभागीय अधिकारी बचेली




बचेली :- अनुभाग बड़े बचेली के अंतर्गत संचालित 40 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को अनुविभागीय अधिकारी बचेली ने बारदाने जमा करने आदेश जारी किया है। आपको बता दे कि माह अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2020 तक कुल 131837 पीडीएस बारदाना चावल के साथ प्रदाय किया गया था। जिसे खरीफ विपणन वर्ष 2020 - 21 में धान खरीदी हेतु जिला विपणन कार्यालय दंतेवाड़ा एवं लैम्पस को प्रदाय किया जाना था। किंतु अनुभाग के समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों द्वारा कुल 31761 नाग पीडीएस बारदाने ही जमा किये गए है। 100076 नग बारदाने अभी भी जमा नही किये गए है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी बचेली ने आदेश जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर उचित मूल्य की दुकानों को शेष बारदाने जमा करने की सख्त हिदायत दी है अन्यथा शासन द्वारा निर्धारित दर के हिसाब से प्रति नग 15 रुपये के हिसाब से शेष बारदाने की राशि वसूली की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments