बचेली :- प्रशासनिक अमला पंहुंचा बाजार,एसडीएम ने अपने हांथो से ग्रामीण बच्चो को पहनाया मास्क।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में नगरवासी करे पूरा सहयोग :- एसडीएम
टीम में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज,तहसीलदार पीआर पात्रे,सीएमओ आईएल पटेल,थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव,इंजीनियर प्रवीण साहू,सहित पालिका कर्मचारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी रही। उपरोक्त टीम द्वारा साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया गया एवं लोगो को उचित दूरियों में रहने,मास्क लगाने,समय समय पर हाँथ धोने की समझाइश दी गयी। इस बीच दो बच्चे जो कि ग्राम करका से आये हुए थे उन्होंने मास्क नही लगाया था उन्हें देखकर एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज से रहा नही गया उन्होंने दोनो बच्चो को अपने हांथो से मास्क पहनाया एवं सावधानी बरतने की सलाह दी।
एसडीएम के मुताबिक हमे घबराने की जरूरत नही है सिर्फ सभी को हततियात रखना है प्रभावित इलाके के आस पास रहने वाले लोगो की जांच की जा रही है। साथ ही सम्पर्क में आये लोगो को खोजकर उन्हें भी होम आईसुलेट किया जा रहा है। आप सभी नगरवासियो से अपील है की नियमो का पालन करे सार्वजनिक स्थानों में मास्क का प्रयोग करे उचित दूरियों में रहे,भीड़ लगाने से बचे सबसे अहम की प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे तो लापरवाही ना बरतते हुए अस्पताल में जाकर जांच जरूर करवाये। बाहरी राज्यो से एवं रेड ज़ोन से आने वाले लोग अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर देवे। सब मिलकर निश्चित तौर पर इस कोरोना की कड़ी को तोड़ने में कामयाब होंगे।
0 Comments