दन्तेवाड़ा :- "पढ़ई तुंहर दुआर"आफ लाइन क्लास लेकर शिक्षक विद्यर्थियो का संवार रहे भविष्य।
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक के द्वारा विकासखंड कुआकोंडा के विभिन्न पारा मोहल्ला क्लास का किया अवलोकन।
दन्तेवाड़ा, 17 सितम्बर 2020। मार्च माह मे कोविड 19 के संक्रमण से शालाए बंद होने के कारण राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’पढ़ई तूहर दुआर’ से पारा मोहल्ले, ज्ञानगंगा से जिले में कक्षा ऑफलाइन संचालन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के दंतेवाड़ा भ्रमण पर स्कूलो का निरीक्षण किया जाना है। जिसके पूर्व तैयारी मे कलेक्टर दीपक सोनी, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के निर्देशन पर शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक के द्वारा विकासखंड कुआकोंडा के विभिन्न पारा मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया गया।
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे ज्ञानगंगा सर्वर से पढ़ाई करते हैं। बच्चो ने बताया कि ज्ञानगंगा से हमें सभी विषय पढ़ने मिल जाते हैं तथा इसका प्रश्न उत्तर भी मिल जाता है। इसमे हमे गीत सुनने को भी मिल जाता है। निरीक्षण टीम के द्वारा माहरापारा हितावर के बंद स्कूल मे चल रहे क्लास मे श्रीमती दुर्गा राठौर की क्लास, गोंगपाल मे ज्ञानगंगा से पढ़ाई, तथा पारा मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक ने बच्चो से सामान्य जानकारी पूछे, कई बच्चो ने बताया, कई बच्चो ने नहीं बताया, इस पर सभी शिक्षको को सामान्य जानकारी सिखाने को कहा गया।
निरीक्षण मे जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, जिला नोडल अधिकारी ढलेश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी वीणा गौतम, खंड स्रोत समन्वयक रामकुमार मोहंती, संकुल समन्वयक धनसिंग उपेंडि, सुधीर चौहान ने सभी शिक्षको को प्रोत्साहित किया है और कोविड सुरक्षा मानको के अनुरूप पालन करते हुए अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरित किए।
विज्ञापन :-
0 Comments