बचेली :- एसडीएम ने अपोलों कोविड केयर सेंटर के इंतजाम का लिया जायज़ा।
सम्पूर्ण व्यवस्था सहित मरीजो को दिए जाने वाले भोजन की स्वयं चखकर गुणवत्ता की जांच की।
बचेली :- नगर में कोरोना के बढ़ते कहर को कम करने जिला प्रशासन ने 10 दिनों का कंटेन्मेंट लाकडाउन किया था इस बीच कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने नगर में जारी लाकडाउन का निरीक्षण किया साथ ही अपोलों अस्पताल फीवर क्लिनिक की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की अपोलों अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली।
अस्पताल के किचन में साफ सफाई आदि का निरीक्षण करके इसके ठीक पश्चाक्त एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर में मरीजो को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं चखकर गुणवत्ता की जांच की एवं कोविड केयर की सम्पूर्ण व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। आपको बता दे कि आज नगर में 13 लोग संक्रमित पाए गए है लगभग 70 के करीबन आज टेस्ट हुए जिसमे सरकारी अस्पताल में 2 पॉजिटव की पुष्टि हुई एवं अपोलों अस्पताल में 11 लोग पाजिटिव पाए गए।
इसके अलावा संख्या में बढ़ोतरी को लेकर एसडीएम ने अतिरिक्त व्यवस्था हेतु भी अपोलों प्रबंधन को निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि अपोलों अस्पताल के डॉक्टर रोजाना कोविड केयर सेंटर में मरीजो की जांच करते है स्वयं अपोलों अस्पताल प्रबंधन भी मरीजो का हाल समय समय पर जानने कोविड केयर सेंटर जाते है।
साफ सफाई सहित मरीजो को दी जाने वाली सारी सुविधाओ में अस्पताल के स्टाफ सहित सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कुल मिलाकर कोविड केयर सेंटर में एसडीएम बने मरीजो से बातचीत की जिसमे मरीजो का अनुभव सुखद है।
0 Comments