बचेली :- 50 वर्षीय एनएमडीसी कर्मचारी की कोरोना से मौत।
मृत अवस्था मे लाये गए अपोलों अस्पताल एंटीजेन किट टेस्ट में पाजिटिव,बीते दिनों बुखार की थी शिकायत।
बचेली :- 50 वर्षीय एनएमडीसी कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गयी है। आपको बता दे कि परिजनों द्वारा उन्हें अपोलों अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक का कोरोना एंटीजेन टेस्ट किया जिसमें उनकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। परिवार के अन्य सदस्य भी एंटीजेन किट में पाए गए कोरोना पाजिटिव। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों से बुखार की थी शिकायत डाइबिटीज से भी थे पीड़ित। अपोलों अस्पताल के डाक्टरो ने की पुष्टि। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो को प्रारंभिक लक्षणों के दिखाई देने पर नजदीकी फीवर क्लिनिक में जाकर अपनी जांच करवाने की सलाह दे रहा है। परंतु लोग लापरवाही बरत रहे है जो कही ना कही चिंता का विषय है। शव को फिलहाल अपोलों अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। अपोलों अस्पताल के सी.एम.ए डॉक्टर हक के मुताबिक शव का आरटीपीसीआर सेम्पल ले लिया गया है। परिवार वालो का भी आरटीपीसीआर सेम्पल लिया गया है नियमो के मुताबिक आरटीपीसीआर में पाजिटिव आने पर ही कोरोना से मृत्यु की पुष्टि हो पायेगी मृतक शुगर की बीमारी से पीड़ित था। फिलहाल एहतियातन मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक किया जाएगा।
0 Comments