Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli
बचेली :- लौहनगरी में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बहनों ने राखी बांधकर भाइयो से लिया रक्षा का वचन,मास्क भी किया भेंट।
बचेली लौहनगरी में सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह रहा। बहनों ने सज धज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य साम्रगी के साथ भाइयो को राखी बांधी । बहन ने अपने भाई के माथे पर रोड़ी व अरबा चावल से तिलक लगाया फिर दाहिने कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिला उनके सलामती की कामना की। बहनों ने भाई के यहां पहुंचकर राखी बांधी तो वही भाई ने भी बहन के पास पहुंचकर राखी बांधवाई। राखी बांधवाने के बाद भाई ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर भाईयो ने बहनों को उपहार दिया। कई भाइयो ने मास्क भी उपहार में दिया इस पर्व के कारण मिठाई, कपड़ा व राखी दुकानों में बीते दिनों काफी भीड़ नजर आई। इस बीच कोरोना संक्रमण का प्रभावी असर देखने को मिला कई बहनों ने इस बार ऑनलाइन राखी भिजवाई एवं राखियां कोरियर से भी भेजी गई लाकडाउन के चलते इस बार आवागमन ना हो पाने एवं कोरोना संक्रमण के चलते पर्व फीका रहा
विज्ञापन :-
बचेली :- लौहनगरी में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बहनों ने राखी बांधकर भाइयो से लिया रक्षा का वचन,मास्क भी किया भेंट।
बचेली लौहनगरी में सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह रहा। बहनों ने सज धज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य साम्रगी के साथ भाइयो को राखी बांधी । बहन ने अपने भाई के माथे पर रोड़ी व अरबा चावल से तिलक लगाया फिर दाहिने कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिला उनके सलामती की कामना की। बहनों ने भाई के यहां पहुंचकर राखी बांधी तो वही भाई ने भी बहन के पास पहुंचकर राखी बांधवाई। राखी बांधवाने के बाद भाई ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर भाईयो ने बहनों को उपहार दिया। कई भाइयो ने मास्क भी उपहार में दिया इस पर्व के कारण मिठाई, कपड़ा व राखी दुकानों में बीते दिनों काफी भीड़ नजर आई। इस बीच कोरोना संक्रमण का प्रभावी असर देखने को मिला कई बहनों ने इस बार ऑनलाइन राखी भिजवाई एवं राखियां कोरियर से भी भेजी गई लाकडाउन के चलते इस बार आवागमन ना हो पाने एवं कोरोना संक्रमण के चलते पर्व फीका रहा
विज्ञापन :-
0 Comments