Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli
बचेली :- चोरों ने बीते दिनों गैराज के बाहर डेंटिंग के लिये खड़ी कार के चारो चक्के किये गायब।
लॉक डाउन के बीच इस तरह की चोरियों ने बढ़ा रखी है नगरवासियो की परेशानी।
बचेली :- लौहनगरी में बीती रात मुख्य मार्ग में स्थित बस स्टैंड में डेंटिंग पेंटिंग की दुकान गांधी गैरेज के डेंटिंग के लिए सामने खड़ी मारुति 800 को कुछ दिनों पूर्व रात्रि के समय चोरों ने चारों टायर पार कर लिए है। जब गैराज का मालिक गांधी सुबह गैराज पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल लॉक डाउन में लोग घरों पर रह रहे है साथ ही नगर में पुलिस रात्रि गश्त भी तेज हो गयी है। ऐसे में परेशान चोरों ने अब नई नई चोरी की तरकीबे ईजाद करली है। कभी किसी कार का साइड ग्लास निकाल लेते है। कभी किसी ट्रक का डीजल ,कभी किसी वाहन की स्टेफनी कभी किसी वाहन की बैटरी कल तो चोरों ने सारी हदें पार करदी गैराज के बाहर खड़ी कार के चारो नए टायर निकालकर ले गए। बीते महीनों बाइक चोरी की भी वारदाते बढ़ी थी परंतु बचेली पुलिस की मुश्तैदी से सभी चोर पकड़ा गए थे इस मामले में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली थी जिसके बाद बाइक चोरी के मामले अभी तक नही आये है। बस स्टैंड में रात में सन्नाटा पसरा रहता है साथ ही बड़ी गाड़िया खड़े होने की वजह से गैराज तक देख पाना भी सम्भव नही है। आपको बता दे कि सीसीटीवी भी पर्याप्त मात्रा में नही लगाए गए है। ऐसे में चोरों की तलाश करने में पुलिस की मेहनत कई गुना बढ़ जाती है। एनएमडीसी ने टाउनशिप हेतु सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किये है जिसकी वजह से वहां चोरों को परेशानी उठानी पड़ती है इस वजह से पालिका क्षेत्र में चोर सक्रिय रहते है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव के मुताबिक आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे नही लगे होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार बैठक के माध्यम से दुकानदारो को सीसीटीवी लगाए जाने की अपील भी की गई है। एवं जो सीसीटीवी कैमरे खराब है उन्हें सुधारने हेतु भी कहा गया है। गैराज के बाहर खड़ी वाहन का बॉडी पेंटिंग का काम चालू था बेहद हल्का वजन होने की वजह से आसानी से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है आस पास अन्य भी वाहने खड़ी रहती है बहरहाल तफ़्तीश जारी है जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। अब पहले ही लॉक डाउन का दंश झेल रहे गैराज के मालिक गांधी अब इस चोरी से हुए आर्थिक नुकसान को लेकर बेहद चिंतित है। गैराज के मालिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। नगरवासियो को बचेली पुलिस से बेहद उम्मीद है कि इन चोरों को जल्द पकड़कर नगर में हो रही चोरियों से निजाद दिलाये।
विज्ञापन :-
बचेली :- चोरों ने बीते दिनों गैराज के बाहर डेंटिंग के लिये खड़ी कार के चारो चक्के किये गायब।
लॉक डाउन के बीच इस तरह की चोरियों ने बढ़ा रखी है नगरवासियो की परेशानी।
बचेली :- लौहनगरी में बीती रात मुख्य मार्ग में स्थित बस स्टैंड में डेंटिंग पेंटिंग की दुकान गांधी गैरेज के डेंटिंग के लिए सामने खड़ी मारुति 800 को कुछ दिनों पूर्व रात्रि के समय चोरों ने चारों टायर पार कर लिए है। जब गैराज का मालिक गांधी सुबह गैराज पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल लॉक डाउन में लोग घरों पर रह रहे है साथ ही नगर में पुलिस रात्रि गश्त भी तेज हो गयी है। ऐसे में परेशान चोरों ने अब नई नई चोरी की तरकीबे ईजाद करली है। कभी किसी कार का साइड ग्लास निकाल लेते है। कभी किसी ट्रक का डीजल ,कभी किसी वाहन की स्टेफनी कभी किसी वाहन की बैटरी कल तो चोरों ने सारी हदें पार करदी गैराज के बाहर खड़ी कार के चारो नए टायर निकालकर ले गए। बीते महीनों बाइक चोरी की भी वारदाते बढ़ी थी परंतु बचेली पुलिस की मुश्तैदी से सभी चोर पकड़ा गए थे इस मामले में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली थी जिसके बाद बाइक चोरी के मामले अभी तक नही आये है। बस स्टैंड में रात में सन्नाटा पसरा रहता है साथ ही बड़ी गाड़िया खड़े होने की वजह से गैराज तक देख पाना भी सम्भव नही है। आपको बता दे कि सीसीटीवी भी पर्याप्त मात्रा में नही लगाए गए है। ऐसे में चोरों की तलाश करने में पुलिस की मेहनत कई गुना बढ़ जाती है। एनएमडीसी ने टाउनशिप हेतु सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किये है जिसकी वजह से वहां चोरों को परेशानी उठानी पड़ती है इस वजह से पालिका क्षेत्र में चोर सक्रिय रहते है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव के मुताबिक आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे नही लगे होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार बैठक के माध्यम से दुकानदारो को सीसीटीवी लगाए जाने की अपील भी की गई है। एवं जो सीसीटीवी कैमरे खराब है उन्हें सुधारने हेतु भी कहा गया है। गैराज के बाहर खड़ी वाहन का बॉडी पेंटिंग का काम चालू था बेहद हल्का वजन होने की वजह से आसानी से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है आस पास अन्य भी वाहने खड़ी रहती है बहरहाल तफ़्तीश जारी है जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। अब पहले ही लॉक डाउन का दंश झेल रहे गैराज के मालिक गांधी अब इस चोरी से हुए आर्थिक नुकसान को लेकर बेहद चिंतित है। गैराज के मालिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। नगरवासियो को बचेली पुलिस से बेहद उम्मीद है कि इन चोरों को जल्द पकड़कर नगर में हो रही चोरियों से निजाद दिलाये।
विज्ञापन :-
0 Comments