बचेली :- बीजेपी मंडल महामंत्री कामो कुंजाम ने एनएमडीसी पर स्थानीय आदिवासियों की परंपरा एव धरोहर की उपेक्षा करने का लगाया आरोप।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


बचेली :- बीजेपी मंडल महामंत्री कामो कुंजाम ने एनएमडीसी पर स्थानीय आदिवासियों की परंपरा एव धरोहर की उपेक्षा करने का लगाया आरोप। 


55 वर्षो से लौह अयस्क उत्खनन कर रही एनएमडीसी ने लाल पानी प्रभावितों के साथ कि है वादा खिलाफी :- कामो कुंजाम 




बचेली :- भाजपा मंडल महामंत्री कामो कुंजाम ने प्रेस नोट किया जारी। :- दिनांक,31/08/2020 को ग्राम पंचायत दुगेली मंझार पारा चिकमा पांडुम में समस्त ग्राम प्रमुख के साथ भारतीय जनता पार्टी बचेली मंडल के महामंत्री कामो कुंजाम के द्वारा बैठक कर NMDC से प्रभावित गाँव में लाल पानी से नुकसान व क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा किया गया। जब से NMDC कारखाना लगकर लौह उत्खनन करते आ रहा है आज तक-55-साल से उपर हो गया है NMDC प्रभावित गाव व क्षेत्र में सिर्फ नुकसान ही हुआ है विकास के मामले मे NMDC अभी भी शून्य है। कामो कुंजाम के मुताबिक क्षेत्र के आनल पेन यानी आदिवासियों का परम्परा को NMDC कायदे से पूजा पाठ के रूप मे मान्यता देना चाहिए,NMDC लौह उत्खनन ब्लास्टिंग व ब्लूडस्ट वायु प्रदूषण से क्षेत्र का समस्त अनाल पेन जागा जिम्मे थालिन कोड़ो(देवी, देवता)बाधित है। जिससे ग्रामवासियों को कभी-कभी जान का भी नुकसान भी उठाना पड़ा है। 




बाधित अनाल पेनो को सुरक्षित करने के लिए कई विगत दिनो से से थालिन गुड़ी का जाली फेंसिंग करने की मांग की गई थी परंतु अभी तक 55 साल के बाद मात्र,1,दुगेली,2 बड़े बचेली,3 बेमपाल में ही फेंसिंग का काम हो पाया है। जबकि NMDC से प्रभावित (58)गाव और 568 किसान प्रभावित है। जिनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है। जिसकी मैं घोर निंदा करता हु। 




NMDC के द्वारा बाधित अनाल-पेनो को मानने के लिए गांव मे प्रतिधर सेवा सामग्री (पूजापाठसमान)के लिए चंदा करना पड़ता है,और छेत्र के नदी-नाले पूर्ण रूप से लाल कीचड़ व फेयनोर से भरा पड़ा पड़ा है प्रदूषित हुआ है क्षेत्र  के भोलेभाले आदिवासियों के सीधेपन का फायदा उठाते NMDC घोर अन्याय कर रहा है। जब भी आदिवासी NMDC में आवाज उठाया NMDC द्वारा सिर्फ झूठा आश्वाशन व आदिवासियों के सात छल किया है। आदिवासियों के सात अन्याय बरदास्त नहीं किया जाएगा।  भरतीय जनता पार्टी इसलिए कोरोना काल एवं लाकडाउन हटने के बाद NMDC में हजारों की संख्या में घेराव किया जायेगा। 


                   

Post a Comment

0 Comments