"भगवान का रूप होता है डॉक्टर" इस कहावत को सचकर कर रहे अपोलों अस्पताल के डॉक्टर।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


"भगवान का रूप होता है डॉक्टर" इस कहावत को सचकर कर रहे अपोलों अस्पताल के डॉक्टर। 

ब्लॉक कांग्रेस ने अपोलों अस्पताल के समस्त डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ का किया अभिवादन। 


किसी ने क्या खूब कहा है, "काम करो ऐसा की पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशां बन जाए, यंहा जिंदगी तो सभी काट ही लेते हैं, जिंदगी जियो ऐसी की मिसाल बन जाए."




बचेली :- कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. कुछ चिकित्सक ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा नारायण सेवा सरीखे मानते हैं. वाकई में ये चिकित्सक प्रेरणा के पुंज हैं. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है। हम बात कर रहे है बचेली एनएमडीसी अपोलों अस्पताल के एमडी डॉक्टर दीपक रेड्डी की जबसे दीपक रेड्डी की पदस्थापना बचेली नगर में हुई है नगरवासियो के लिये किसी वरदान से कम नही है। 



डॉ स्व रवि कुमार जैसे बेहतरीन डाक्टर को खोने के बाद वैसे भी अपोलों अस्पताल के सभी डॉक्टरो के ऊपर अतिरिक्त दबाव था बावजूद इसके सभी अपना दायित्व बखूबी निभा रहे है। परंतु स्वभाव से कर्तव्यनिष्ठ डॉ रेड्डी ने अब तक अपने अनुभव से कई गंभीर मरीजो की जान बचाई है। आपको बता दे कि हाल ही में नगर के व्यवसायी धीरज साहू की गंभीर अवस्था मे अपोलों अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनका रक्तचाप 290 तक पंहुच चुका था एवं धीरज मूर्छित अवस्था मे थे। मेडिकल साइंस में इतने उच्च रक्तचाप के पश्चात किसी का बचना लगभग नामुमकिन है। 


इस अवस्था मे दिमाग की नसें छतिग्रस्त हो जाती है शारीरिक अंदरूनी अंग जैसे किडनी,हृदय आदि नष्ट हो जाते है। कोरोना संक्रमण एवं नाजुक हालत की वजह से धीरज को बड़े शहर लेकर जाना संभव नही था। बावजूद इसके डॉ दीपक रेड्डी एव उनके सहयोगी डाक्टरो की टीम ने जोखिम उठाकर धीरज का इलाज किया। मेहनत रंग लाई चमत्कार हुआ और लगभग 2 दिन बेहोश रहने के बाद धीरज को होश आया 1 हफ्ते के बाद आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 
अपोलों अस्पताल के सीएम.ए डॉ हक के मुताबिक मरीज की हालत बेहद नाजुक थी परंतु हमारे डाक्टरो की टीम ने पूरा प्रयास किया साथ ही ऊपरवाले का मरीज के ऊपर आशीर्वाद था जिसकी वजह से मरीज मौत के मुँह वापस लौट आया। डॉक्टर हमेशा ही मरीज को स्वस्थ करना चाहते है। लगातार अपोलों अस्पताल की टीम कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात सेवा में लगी है। 

आज धीरज साहू को डिस्चार्ज करवाने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम उस्मानी,उपाध्यक्ष सन्तोष दुबे,पार्षद मनोज साहा, जितेंद्र चौधरी,डीएम सोनी,ने अपोलों अस्पताल के समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ का धन्यवाद किया एवं गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में ससम्मान एक गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सबका मुँह मीठा करवाया।

Post a Comment

0 Comments