जिला प्रशासन के कड़े रूख के बाद अपोलो अस्पताल को किया जा रहा सेनेटाइज। dm soni bachelor

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni


जिला प्रशासन के कड़े रूख के बाद अपोलो अस्पताल को किया जा रहा सेनेटाइज। 

ओपीडी एवं इमरजेंसी सुविधा बाहर शेड में व्यवस्थित की गई ,इमरजेंसी में ही जाए अस्पताल। 


सीआईएसएफ जवानों के सम्पर्क में आये सभी अस्पताल स्टाफ को किया गया कोरिनटाइन। 



बचेली - लापरवाही की खबरो के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन अब गंभीर हुआ है। लैब टेक्नीशियन को ,मेल वार्ड के स्टाफ एवं जितने भी सीआईएसएफ के जवानों के सम्पर्क में आये थे सभी का आरटी पीसीआर सेम्पल लेकर सभी को कोरिनटाइन किया गया है। ओपीडी बंद है आपातकालीन चिकित्सा बाहर शेड में शिफ्ट की गई है जहां सिर्फ जरूरी मरीजो को ही देखा जा रहा है। उपयोगी उपकरण दवाइयां एवं डॉक्टर बाहर शेड में तैनात किए गए है। देर से ही सही प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन की कुम्भकर्णी नींद टूटी एवं सभी स्टाफ का कोविड 19 आरटी पीसीआर टेस्ट भी लिया जा रहा है। एनएमडीसी सिविल विभाग द्वारा पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।






Post a Comment

0 Comments