Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली :- शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने महिला स्वास्थय कर्मचारियों की एसडीएम ने ली आवश्यक बैठक।
सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बचेली - जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त विकासखंड के अधिकारियों को जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मौखिक आदेश अनुसार सूचना जारी की गई थी। जिसके पश्चात आज बचेली एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की नेतृत्व में तहसीलदार पीआर पात्रे की उपस्थिति में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यक बैठक रखी गयी थी। जिसमे मुख्य रूप से शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाये जाने पर जोर दीया गया।
इसके अलावा एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने उपस्थित सभी जनो को जानकारी देते हुए बताया कि 2019 -20 की समीक्षा में जिले में संस्थागत प्रसव 75 प्रतिशत रहा है। इस हेतु हमारा प्रथम लक्ष्य 100 प्रतिशत सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाना साथ ही मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु प्रयास किया जाना है। जिसके तहत अप्रशिक्षित दाई या अन्य किसी और से प्रसव नही कराया जाना। जिस महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अधिनस्त क्षेत्रो में घर पर प्रसव होने पर सम्बन्धित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के विरुद्ध द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु सम्भावित तिथि के 2 से 3 दिवस पूर्व सम्बंधित मितानिन के द्वारा स्वास्थ्य संस्था में भर्ती कराया जाना उक्त कार्य मितानिन के द्वारा पूर्ण करने के पश्चात संबंधित मितानिन को प्रभारी द्वारा कूपन/टोकन प्रदाय किया जाएगा कूपन टोकन के आधार पर ही संबंधित मितानिन को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। एक दिवस पूर्व लाने पर मितानिन को कूपन टोकन प्रदान नही किया जाएगा। एवं ना ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड स्तर पर प्रतिमाह गर्भवती महिलाओ की सम्भावित प्रसव तिथि की लाइन लिस्टिंग ( रिकार्ड संधारित ) तैयार कर सम्बंधित हितग्राही का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाया जाना आदि का उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को एसडीएम द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मितानीन मंगली - पीना बचेली, जोगी -बेनपाल, पोदीये -बेहनार ,फूलमती - महार पारा,पालो- पीना बचेली, लखमे - सुककोपारा ,सोमारी - बेहनार ,ज्योति - बेहनार,सुकमती - बड़े बचेली ,भीमे -बड़े बचेली,रिंकी - बड़े बचेली,हुनगो - बड़े बचेली,बसनी- चालकीपारा,सोमारी -लाया पारा ,बिमला -आयतु पारा,सावित्री - पांडु पारा,आयति - दुगेली,बिमला - दुगेली,शांति - दुगेली उपस्थित रही।
बचेली :- शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने महिला स्वास्थय कर्मचारियों की एसडीएम ने ली आवश्यक बैठक।
सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बचेली - जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त विकासखंड के अधिकारियों को जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मौखिक आदेश अनुसार सूचना जारी की गई थी। जिसके पश्चात आज बचेली एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की नेतृत्व में तहसीलदार पीआर पात्रे की उपस्थिति में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यक बैठक रखी गयी थी। जिसमे मुख्य रूप से शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाये जाने पर जोर दीया गया।
इसके अलावा एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने उपस्थित सभी जनो को जानकारी देते हुए बताया कि 2019 -20 की समीक्षा में जिले में संस्थागत प्रसव 75 प्रतिशत रहा है। इस हेतु हमारा प्रथम लक्ष्य 100 प्रतिशत सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाना साथ ही मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु प्रयास किया जाना है। जिसके तहत अप्रशिक्षित दाई या अन्य किसी और से प्रसव नही कराया जाना। जिस महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अधिनस्त क्षेत्रो में घर पर प्रसव होने पर सम्बन्धित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के विरुद्ध द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु सम्भावित तिथि के 2 से 3 दिवस पूर्व सम्बंधित मितानिन के द्वारा स्वास्थ्य संस्था में भर्ती कराया जाना उक्त कार्य मितानिन के द्वारा पूर्ण करने के पश्चात संबंधित मितानिन को प्रभारी द्वारा कूपन/टोकन प्रदाय किया जाएगा कूपन टोकन के आधार पर ही संबंधित मितानिन को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। एक दिवस पूर्व लाने पर मितानिन को कूपन टोकन प्रदान नही किया जाएगा। एवं ना ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड स्तर पर प्रतिमाह गर्भवती महिलाओ की सम्भावित प्रसव तिथि की लाइन लिस्टिंग ( रिकार्ड संधारित ) तैयार कर सम्बंधित हितग्राही का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाया जाना आदि का उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को एसडीएम द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मितानीन मंगली - पीना बचेली, जोगी -बेनपाल, पोदीये -बेहनार ,फूलमती - महार पारा,पालो- पीना बचेली, लखमे - सुककोपारा ,सोमारी - बेहनार ,ज्योति - बेहनार,सुकमती - बड़े बचेली ,भीमे -बड़े बचेली,रिंकी - बड़े बचेली,हुनगो - बड़े बचेली,बसनी- चालकीपारा,सोमारी -लाया पारा ,बिमला -आयतु पारा,सावित्री - पांडु पारा,आयति - दुगेली,बिमला - दुगेली,शांति - दुगेली उपस्थित रही।
0 Comments