बचेली में फूटा कोरोना बम सीआईएसएफ के 8 और जवानों में कोरोना की हुई पुष्टि। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 



बचेली में फूटा कोरोना बम सीआईएसएफ के 8 और जवानों में कोरोना की हुई पुष्टि।  


7 बैरक में कोरिन टाइन किये गए जवान एवं 1 आईसुलेशन में भर्ती जवान की रिपोर्ट आई पाजिटिव ,कलेक्टर दीपक सोनी ने की पुष्टि। 





बचेली - कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले 3 सीआईएसएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया था जिसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया गया था। आज 8 नए मामले सामने आए है। सभी सीआईएसएफ के जवान है। 7 बैरक में कोरिन टाइन किये गए जवान है जबकि एक अस्पताल में आईसुलेशन वार्ड में भर्ती है। अस्पताल के स्टाफ भयभीत तो है ही साथ ही नगर के लोगो मे भी भय का माहौल है । गुप्त सूत्रों के मुताबिक अस्पताल स्टाफ के 15 लोगो को भी बीते दिनों एहतियातन कोरिनटाइन किया गया है। उनमें से खाना देने वाले स्टाफ भी है। अब ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या अपोलो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की सजा आम नागरिको को भुगतनी पड़ेगी ? 

Post a Comment

0 Comments