Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - 3 सीआईएसएफ जवान फिर निकले कोरोना पाजिटिव।
कुल संख्या हुई 17,तीनो अपोलों अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में थे भर्ती।
बचेली - सीआईएसएफ जवानों के संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी सीआईएसएफ के 3 जवानों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। तीनो जवान अपोलो अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में भर्ती थे। अब इनको मिलाकर संक्रमित लोगो की कुल संख्या 17 हो चुकी है। सभी संक्रमित व्यक्ति सीआईएसएफ के है। प्रशासन पहले से ज्यादा मुश्तैद है। कोरोना की चैन को तोड़ने के भरकस प्रयास किये जा रहे है। पहले ही सीआईएसएफ बैरक एवं कालोनी को सील कर दिया गया है।
अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं फिलहाल बंद है। एनएमडीसी कर्मियों की जरूरी दवाओं की घर पहुंच सेवा अपोलों अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है। इमरजेंसी सेवाओ के माध्यम से मरीजो का इलाज किया जा रहा है। संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों व्यवसाय बंद करने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 5 से रात्रि 9 की बजाय नए समय मे सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सहमति बनी है। पुलिस प्रशासन ने भी गश्त बढ़ा दी है।
फिलहाल नागरिको से प्रशासन ने अपील की है की फिलहाल संक्रमण को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले शाम 5 बजे के बाद घरों से बाहर ना निकले। मास्क का उपयोग करे एवं हाँथ समय समय पर धोते रहे भीड़ भाड़ से बचे।
0 Comments