बचेली - पुलिस की मुश्तैदी,चोरी का मोबाइल,बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली - पुलिस की मुश्तैदी,चोरी का मोबाइल,बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार। 




बचेली पुलिस द्वारा लगातार चोरों की धरपकड जारी। 



बचेली - लौहनगरी में आज पुनः एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल लंबे समय से बाइक चोरों ने जिले में आतंक मचा रखा था। जिसके पश्चात जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशन में एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में बचेली पुलिस को लगातार दूरी सफलता प्राप्त हुई है। मामला अपोलो अस्पताल के कर्मचारी कीर्ति साहू जो कि मेल वार्ड में रात्रि ड्यूटी कर रहे थे जहां उनके मुताबिक केबिन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया था ,जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने 11 जून को दर्ज कराई जिसके पश्चात थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में 380/457 अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। अस्पताल में  सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर सन्देह के आधार पर नाबालिक से पूछताछ की गई।



जिसके बाद नाबालिग बालक द्वारा अस्पताल से मोबाइल चोरी किया जाना एवं साथ ही 9,6 2020 को तकरीबन सुबह 11 बजे बस स्टैंड दंतेवाड़ा के पास से एक काले नीले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस भी चोरी किया जाना कबुल किया, जिसके पश्चात आरोपी की निशानदेही पर बचेली पुलिस द्वारा आरोपी के घर से मोबाइल तथा बाइक बरामद किया गया। 
             बचेली थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव 

थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया की बाइक की आरोपी नाबालिग है एवं आरोपी से चोरी का मोबाइल साथ ही बाइक बरामद करली गयी है। बाइक के  मालिक की पतासाजी की जा रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 03/2020 धारा 41(1-4) भादवी 379 के तहत कार्यवाही करते हुए नाबालिग को किशोर न्यायालय पेश करके न्यायालय के आदेश के पश्चात आरोपी बालक को बालसुधार गृह भेज दिया गया है। इस प्रकार नाबालिग बालको द्वारा संगीन अपराध में लिप्त पाया जाना कही ना कही चिंताजनक बात है। इस कार्य मे थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव,एसआई राजीव नाहर, प्रवीण चौहान,एएसआई नरेंद्र भारती,के सिम्हाचलम,सन्दीप तिवारी,प्रह्लाद निर्मल की सक्रिय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments