दंतेवाड़ा / "बैंक संगवारी तुमचो दुवार" का हुआ शुभारंभ। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


दंतेवाड़ा / "बैंक संगवारी तुमचो दुवार" का हुआ शुभारंभ। 

‘‘दंतेश्वरी माई मितान‘‘ ने घर पहुंच कर योजना का दिया लाभ कोरोना वारियर्स की तरह करेंगे काम। 


बचेली /दंतेवाड़ा - 01 जून 2020। माँ कभी अपने बच्चों को दुःख या अभाव में नहीं देख सकती।बल्कि उसे दूर या कम करने के बारे में सोचती है।दंतेवाड़ा के आदिवासियों, निवासियों  के ऊपर भी दंतेश्वरी माई का आशीर्वाद है जो अब उनके घर दुखहर्ता बन कर आ रहीं है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में ‘‘दंतेश्वरी माई मितान‘‘ हितग्राहियों के घर  पहुंच कर ‘‘बैंक संगवारी तुमचो दुवार ‘‘ योजना के माध्यम से नगद भुगतान करेंगे। युवा आइकॉन कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से जिले के चितालंका और नकुलनार से इसकी शुरुआत हुई। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सोनी ने पदग्रहण करते ही जिले में गरीबी उन्मूलन के लिये कार्य करना शुरू कर दिया है।उनका मुख्य लक्ष्य यहां के निवासियों के आर्थिक, सामाजिक, स्तर में सुधार कर उन्हें सक्षम बनाना है।



       उनकी योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन हितग्राहियों को अब पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ना ही मनरेगा से मिलने वाले मजदूरी के लिए भटकना होगा। जिले के समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के 18 हजार 995 पेंशनधारियों तथा एनआरएलएम के हितग्राहियों के लिए घर पहुंच बैंक सेवा शुरू की गई है। इस पहल से सबसे अधिक राहत बुजुर्ग, महिलाओं के अलावा दिव्यांगो को मिली है। वीएलई, बैंक सीएसपी,सीएससी, बैंक सखी एवं लोक सेवा केंद्र, के जरिए यह सेवा शुरू की गई है । फिलहाल 27 लोगों को इससे जोड़ा गया है जो घर-घर जाकर पेंशन पहुंचा रहे हैं।


       भविष्य में सभी पंचायतों में  हितग्राहियों को इस सेवा के जरिए घर पहुंचाकर पेंशन,मजदूरी भुगतान दी जाएगी। पहले इसके  लिए हितग्राहियों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। जहां बैंक नहीं है वहां काफी दिक्कत होती थी। इस परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में ‘‘ बैंक संगवारी तुमचो दुवार‘‘ योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के शुभारंभ में सुश्री प्रेमबती ‘‘दंतेश्वरी माई मितान ‘‘ने चितालंका ग्राम पंचायत की श्रीमती सोनई,श्री मुरा, और श्री मनोज पाण्डे के घर पहुंच कर विधवा पेंशन, वृद्धापेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि आहरण करके दिया। 


उसी प्रकार नकुलनार में सुश्री सरिता नाग ने हितग्राही को पेंशन योजना का घर पहुंच कर लाभ दिया। योजना के दौरान साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।हितग्राहियों का पहले हाथ धुलाकर, मशीन को सेनेटाइज कर फिर प्रयोग में लाया जा रहा है। योजना के शुभारंभ में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, दंतेवाड़ा एसडीएम श्री लिंगराज सिदार,बड़े बचेली एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्री संतोष टोप्पो, जनपद सीईओ श्री अमित भाटिया, श्री वर्मा समाज कल्याण, सचिव सुश्री मालती राणा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments