Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली- ह्यूमन राइट्स सोसायटी टीम ने जरूरतमंदों में बांटे मास्क,दी खाद्य सामग्री।
ह्यूमन राइट्स सोसायटी बचेली टीम कोरोना से बचाव हेतु कर रही नगरवासियो को जागरूक।
बचेली - लौहनगरी में आज ह्यूमन राइट्स सोसायटी के सदस्यों द्वारा रोटी बैंक योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री ( खिचड़ी,रोटी ) वितरण करने के साथ साथ उन्हें मास्क भी वितरण किया एवं सेनेटाइजर के उपयोग के बारे में जानकारी भी दी एवं टीम ने लोगो को इस महामारी के बारे में क्या सावधानियां रखनी चाइये अवगत करवाया और साफ़ सफ़ाई का महत्व भी समझाया।
इस सारे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष महत्व दिया गया। आपको बता दे कि विगत दो हफ़्ते से ये टीम किरंदुल में सफलतापूर्वक कार्य कर रही थी। जिसके बाद इस टीम ने आज बचेली के जरूरतमंद लोगों के सहायता के लिए भी क़दम बढ़ाया है जो की सराहनीय है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा भोयर,जुगबति त्रिपाठी,आलिया खान,वर्षा,चंद्रिका,सुशीला धारगे,चन्द्ररेखा सिंह,कला धारगे,चांदनी,ज्योति,नेहा,चंचल,आदि की मौजूदगी रही।
बचेली- ह्यूमन राइट्स सोसायटी टीम ने जरूरतमंदों में बांटे मास्क,दी खाद्य सामग्री।
ह्यूमन राइट्स सोसायटी बचेली टीम कोरोना से बचाव हेतु कर रही नगरवासियो को जागरूक।
इस सारे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष महत्व दिया गया। आपको बता दे कि विगत दो हफ़्ते से ये टीम किरंदुल में सफलतापूर्वक कार्य कर रही थी। जिसके बाद इस टीम ने आज बचेली के जरूरतमंद लोगों के सहायता के लिए भी क़दम बढ़ाया है जो की सराहनीय है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा भोयर,जुगबति त्रिपाठी,आलिया खान,वर्षा,चंद्रिका,सुशीला धारगे,चन्द्ररेखा सिंह,कला धारगे,चांदनी,ज्योति,नेहा,चंचल,आदि की मौजूदगी रही।
0 Comments