Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
हरीश पारख बनाये गए बस्तर विधायक प्रतिनिधि।
हेल्पिंग ह्युमन छत्तीसगढ़ टीम ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई।
बचेली/कोंडागांव लँजोडा निवासी श्री हरीश पारख को बस्तर क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि एवम उनका निज सलाहकार नियुक्त किया गया है। विदित हो कि श्री हरीश पारख जी को यातायात सुरक्षा अधिनियम नियमो के तहत में अपना सहयोग देने और जनता को दुर्घटनाओं से बचाने, साथ ही यातायात नियमो का पालन करवाने लोगो को प्रेरित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु रायपुर में सम्मान भी किया गया था। इन सब के बीच हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन टीम के मोहम्मद मेहराज आरटीआई कार्यकर्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ने श्री हरीश पारख जी के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
मोहम्मद मेराज ने बताया की श्री हरीश पारख जी की मेहनत, लगन और उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो की हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की टीम सराहना करती है। साथ ही उनसे ये भी अपेक्षा करती है कि समाज मे बेहतर कार्य करते हुए समाज मे व्याप्त बुराईयों और सामाजिक दुष्कर्मों को बन्द करने और आम जनता को उनका अधिकार दिलाने में सदैव ततपर रहेंगे।
मोहम्मद मेराज
RTI कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ स्टेट प्रेसिडेंट
हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन इंदिरापुरम
09407609754
08821913555
हरीश पारख बनाये गए बस्तर विधायक प्रतिनिधि।
हेल्पिंग ह्युमन छत्तीसगढ़ टीम ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई।
बचेली/कोंडागांव लँजोडा निवासी श्री हरीश पारख को बस्तर क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि एवम उनका निज सलाहकार नियुक्त किया गया है। विदित हो कि श्री हरीश पारख जी को यातायात सुरक्षा अधिनियम नियमो के तहत में अपना सहयोग देने और जनता को दुर्घटनाओं से बचाने, साथ ही यातायात नियमो का पालन करवाने लोगो को प्रेरित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु रायपुर में सम्मान भी किया गया था। इन सब के बीच हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन टीम के मोहम्मद मेहराज आरटीआई कार्यकर्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ने श्री हरीश पारख जी के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
मोहम्मद मेराज ने बताया की श्री हरीश पारख जी की मेहनत, लगन और उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो की हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की टीम सराहना करती है। साथ ही उनसे ये भी अपेक्षा करती है कि समाज मे बेहतर कार्य करते हुए समाज मे व्याप्त बुराईयों और सामाजिक दुष्कर्मों को बन्द करने और आम जनता को उनका अधिकार दिलाने में सदैव ततपर रहेंगे।
मोहम्मद मेराज
RTI कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ स्टेट प्रेसिडेंट
हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन इंदिरापुरम
09407609754
08821913555
0 Comments