बचेली - लॉक डाउन प्रभावितों चौपाटी,गुमटी,सैलून व्यवसाइयों को एसडीएम द्वारा दिया गया राशन किट। dm सोनी/ विक्रम अग्रवाल बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली - लॉक डाउन प्रभावितों चौपाटी,गुमटी,सैलून व्यवसाइयों को एसडीएम द्वारा प्रदान किया गया राशन किट। 


57 प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाते हुए वितरित की गई खाद्य सामग्री। 




बचेली - लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित चौपाटी,गुमटी,सैलून व्यवसाइयों को आज नगर पालिका कार्यालय में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के द्वारा प्रभावित 57 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। जिसमें 10 किलो चावल,2 किलो आटा,शक्कर,तेल,हल्दी मिर्च पावडर,नमक, आलू ,प्याज ,सोयाबीन बड़ी वितरण की गई। आपको बता दे की 45 दिनों से चौपाटी एवं सैलून दुकाने राज्य सरकार के आदेश के बाद से बंद पड़ी हुई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन परिवारों को आज थोड़ी ही सही राहत मिलती नजर आ रही है। इस मौके पर एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ,पालिका सीएमओ,इंजीनियर,पालिका अध्यक्ष पूजा साव,उपाध्यक्ष उस्मान खान,पार्षद मनोज साहा,किरण जयसवाल,संजीव साव,राजन छोटू,विक्रम अग्रवाल, उमेश सिंह गौतम आदि की उपस्थिति रही।




व्यवसायी के.एस पलनी जिनका डोसा कार्नर है वो बताते है की 45 दिनों से व्यवसाय बन्द पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से बैंक का लोन,बिजली बिल,दवाइयां इन सब के लिए पैसों की तंगी आ पड़ी है। खाने के राशन की भी भारी किल्लत उठानी पड़ी सरकार द्वारा चावल तो मिला था परंतु उसके अलावा जो आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ती है वो नही थी स्कूल भी खुलने वाले है बच्चो के लिए किताबे लेने पैसे नहीं है। पूरा परिवार उस दुकान की कमाई पर निर्भर है। आज एसडीएम सर के द्वारा राशन मिला जिससे कुछ दिनों तक गुजारा चल जाएगा।





 वही सैलून संघ के लोगो को जब सैलून दुकानों को खोलने हेतु आदेश मिला सभी के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। चौपाटी व्यवसायी भी दुकाने खुलने का इंतजार कर रहे हैं चौपाटी व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें भी प्रशासन द्वारा दुकान खोलने की अनुमति दी जाए और सिर्फ पार्सल देने हेतु आदेशित किया जाए जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके।

Post a Comment

0 Comments