बचेली/ दंतेवाड़ा - विदाई समारोह में कलेक्टर और सीईओ ने साझा किए अनुभव नयी जिम्मेदारी उठाने को निकल पड़े नयी मंजिल की ओर। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली/ दंतेवाड़ा - विदाई समारोह में कलेक्टर और सीईओ ने साझा किए अनुभव
नयी जिम्मेदारी उठाने को निकल पड़े नयी मंजिल की ओर




       बचेली / दंतेवाड़ा 27 मई 2020 कलेक्टर की भूमिका एक लोकसेवक की होती है। कभी इस जिले से कभी उस जिले आमजनता की सेवा संवेदनशीलता के साथ करना पड़ता है और हर जगह नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ वो अपनी जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में आज दंतेवाड़ा के कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के  राजनंदगांव,एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक के दुर्ग स्थानांतरण होने पर जिला स्तरीय अधिकारीकर्मचारियों द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गयी। 


मौके पर अधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट की गयी। वहीं कलेक्टर श्री वर्मा और सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक के जिले में विकास के लिए एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने के लिये साथ ही बिना किसी बाधा के लोकसभा चुनावउप चुनावपंचायतनगर पालिका चुनाव निपटाने के की गयी पहल को रेखांकित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि उन्हें जिले की विकास कार्यों में सभी जिला अधिकारियों भरपूर सहयोग मिला है और आने वाले कलेक्टर को भी मिलेगा। 


उन्होंने अधिकारियों से अपने मातहत कर्मचारियों का सहयोग करने और टीम भावना से कार्य करने की समझाइश दी साथ ही कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव के सहयोग से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बेहतर सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था और विकास कार्यों में काफी गति आई है। प्रदेश में सुपोषण योजना और हाट बाजार क्लिनिक योजना दंतेवाड़ा से ही शुरू किया गया जिसका लाभ यहां के वनवासियों को मिल रहा है । अब गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम से भी यहां के लोगों की दशा बदलेगी। इस अवसर पर सीईओ श्री आलोक ने कहा कि श्री वर्मा ने कम समय में उत्तम प्रशासन दिया हैं। यह हम सभी को हमेशा याद रहेगा।  श्री वर्मा की स्वच्छ छवि का काम रहा हैजो हमारे लिए प्रेरणाप्रद रहेगा।
उन्होंने कहा कि सुदूर अंचल आदिवासी बाहुल्य वाला जिला है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके हित काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूतएसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज और अन्य अधिकारियों अपने विचार व्यक्त कर दोनों अधिकारियों के साथ काम करने के अनुभव साझा किया। इस मौके पर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षअधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments