Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - कोरोना योद्धाओं को निष्पक्ष मीडिया जंक्शन का सलाम, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
अपोलो अस्पताल डॉक्टर्स
विश्व प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में नगर की सुरक्षा कर रहे कोरोना योद्धाओं को योगदान के लिए जताया आभार।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम
जिसके तहत अपोलो अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स की टीम,तहसीलदार पीआर पात्र,एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़,थाना प्रभारी मनीष नागर,समस्त अपोलो स्टाफ,समस्त अपोलो एम्बुलेंस ड्राइवर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त टीम,समस्त पुलिस विभाग बचेली,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,समस्त नगरपालिका स्टाफ,समस्त सफाई कर्मचारी नगरपालिका,इनके अलावा नगर को सेनेटाइज करने में अहम भूमिका निभाने वाले समस्त सीआईएसएफ बचेली इकाई।
जरूरतमंद लोगों को 2 वक्त का भोजन मुहैया करवाने हेतु समस्त इंटक यूनियन के सदस्यो को,कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर स्वागत करने हेतु समस्त एसकेएमएस यूनियन के सदस्यों को,गौ शाला सेवा समिति द्वारा पशुओं के भोजन की व्यवस्था,अबेकस अकेडमी ग्रुप के युवाओं द्वारा निशुल्क आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा को
थाना प्रभारी मनीष नागर
निष्पक्ष मीडिया के संस्थापक श्री सतीश प्रेमचंदानी ने बताया की इन कोरोना वारियर्स का सभी नगरवासियो को सम्मान करना चाहिए इतनी कठिन परिस्तिथियों में इनके द्वारा दिन रात हम सभी की सुरक्षा की जा रही है। निश्चय ही ये योद्धा बधाई के पात्र है। सभी नगरवासियो एवं व्यवसाइयों से अनुरोध है की प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करे एवं अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाते हुए प्रशासन का सहयोग करे।
नगरपलिका समस्त अधिकारी कर्मचारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
एसकेएमएस यूनियन बचेली
अपोलो अस्पताल समस्त स्टाफ
अपोलो अस्पताल एम्बुलेंस ड्राइवर्स
गौ शाला सेवा समिति बचेली
बचेली - कोरोना योद्धाओं को निष्पक्ष मीडिया जंक्शन का सलाम, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
अपोलो अस्पताल डॉक्टर्स
विश्व प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में नगर की सुरक्षा कर रहे कोरोना योद्धाओं को योगदान के लिए जताया आभार।
एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़
बचेली - देश भर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच एक सार्थक पहल के चलते नगर के कोरोना वारियर्स को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निष्पक्ष मीडिया जंक्शन की टीम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर इन योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम
जिसके तहत अपोलो अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स की टीम,तहसीलदार पीआर पात्र,एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़,थाना प्रभारी मनीष नागर,समस्त अपोलो स्टाफ,समस्त अपोलो एम्बुलेंस ड्राइवर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त टीम,समस्त पुलिस विभाग बचेली,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,समस्त नगरपालिका स्टाफ,समस्त सफाई कर्मचारी नगरपालिका,इनके अलावा नगर को सेनेटाइज करने में अहम भूमिका निभाने वाले समस्त सीआईएसएफ बचेली इकाई।
तहसीलदार पीआर पात्र
जरूरतमंद लोगों को 2 वक्त का भोजन मुहैया करवाने हेतु समस्त इंटक यूनियन के सदस्यो को,कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर स्वागत करने हेतु समस्त एसकेएमएस यूनियन के सदस्यों को,गौ शाला सेवा समिति द्वारा पशुओं के भोजन की व्यवस्था,अबेकस अकेडमी ग्रुप के युवाओं द्वारा निशुल्क आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा को
सीआईएसएफ बचेली इकाई फायर ब्रिगेड टीम
निष्पक्ष मीडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर इनके नेक कार्य के लिए सम्मानित कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर निष्पक्ष मीडिया जंक्शन के संरक्षक श्री डीएस यादव,श्री उमेश सिंह गौतम,अध्यक्ष श्री सतीश प्रेमचंदानी, उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,सचिव डीएम सोनी,महामंत्री रोहित कोष्टी,भूपेंद्र ठाकुर,राहुल सेन की मौजूदगी रही।
थाना प्रभारी मनीष नागर
निष्पक्ष मीडिया के संस्थापक श्री सतीश प्रेमचंदानी ने बताया की इन कोरोना वारियर्स का सभी नगरवासियो को सम्मान करना चाहिए इतनी कठिन परिस्तिथियों में इनके द्वारा दिन रात हम सभी की सुरक्षा की जा रही है। निश्चय ही ये योद्धा बधाई के पात्र है। सभी नगरवासियो एवं व्यवसाइयों से अनुरोध है की प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करे एवं अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाते हुए प्रशासन का सहयोग करे।
नगरपलिका समस्त अधिकारी कर्मचारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
एसकेएमएस यूनियन बचेली
अपोलो अस्पताल समस्त स्टाफ
अपोलो अस्पताल एम्बुलेंस ड्राइवर्स
इंटक यूनियन बचेली
0 Comments