किसकी लापरवाही ? मालगाड़ी से आ रहे व्यक्ति को बचेली पुलिस ने पकड़ा। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


किसकी लापरवाही ? मालगाड़ी से आ रहे व्यक्ति को बचेली पुलिस ने पकड़ा। 

पुलिस की पूछताछ के दौरान व्यक्ति निकला मानसिक रोगी। 


बचेली- "पुलिस की सतर्कता" इस वैश्विक महामारी से जहां प्रशासन,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग दिन रात एड़ी चोटी का जोर लगाकर नगर में संक्रमण ना हो इसके लिए प्रयास कर रहा है। वही रेलवे विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। आज तड़के 6 बजे पुलिस को सूचना मिली की विशाखापत्तनम से मालगाड़ी में एक व्यक्ति छिपकर बचेली किरन्दुल की ओर आ रहा है उक्त मालगाडी को चेक किया गया। 

चेकिंग के पश्चात एक व्यक्ति मालगाड़ी में पाया गया व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि व्यक्ति  पागलपन का शिकार है। अब सबसे अहम बात की व्यक्ति पागल ही सही किस प्रकार मालगाड़ी से सफर करके यहां तक पहुंचा है। क्या सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाला रेलवे विभाग इन सब चीजों को लेकर सतर्कता बरत रहा है ? यदि बचेली पुलिस चौकन्नी ना होती तो निश्चित तौर पर उपरोक्त व्यक्ति नगर में दाखिल हो जाता साथ ही नगरवासियो के लिए आफत बन जाता। 

लंबे समय से देखा जाता रहा है की मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगो को आंध्र प्रदेश से यात्री ट्रेनों में बैठा दिया जाता रहा है। जिसके बाद ये किरंदुल बचेली सहित अन्य स्टेशनों पर उतर जाते है। ये लोग खुले आसमान के नीचे फटे पुराने कपड़ो के साथ जीवन जीने को मजबूर हो जाते है। 

रेलवे किरंदुल आरपीएफ अखिलेश कुमार से दूरभाष में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की रास्ते मे कई जगह चेकिंग की जाती है इंजन,गार्ड डिब्बे की चेकिंग तो पूरी तरह से की जाती है परंतु कोई माल डिब्बे में यदि छुपकर आ रहा हो तो उसका पता चलना मुमकिन नही है। इसके लिए स्टेशनों पर पुल से निगरानी करनी होती है जो शायद नही की गई है। उनके मुताबिक कही ना कही सुरक्षा में चूक हुई है। 

थाना प्रभारी मनीष नागर

थाना प्रभारी के मुताबिक सूचना मिली थी जिसके बाद पाया गया कि व्यक्ति विशाखापटनम से मालगाड़ी में  छिपकर बचेली किरंदुल की ओर आ रहा है। पूछताछ करने के पश्चात व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही प्रतीत नही हो रही थी जिसके बाद व्यक्ति को कोरिनटीन सेंटर में रखा गया है। अब वो विशाखपट्नम से किस प्रकार मालगाड़ी में बैठकर यहां पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। रेलवे के सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments