बचेली - नई दर के हिसाब से ही बेची जा रही शराब : आबकारी विभाग। dm soni बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni

बचेली - नई दर के हिसाब से ही बेची जा रही शराब : आबकारी विभाग। 



मूल्यों में वृद्धि को लेकर ग्राहकों में हो गयी थी भ्रम की स्थिति बोर्ड में लगाया गया नया मूल्य : आबकारी विभाग।  




बचेली - राज्य सरकार के आदेश के बाद शराब दुकानों के खुलने के पश्चात बचेली में  पहले दिन भारी भीड़ देखने को मिली थी अब दिन बीतते बीतते ग्राहकों में कमी देखी जा रही है। एक प्रमुख कारण ऑनलाइन बुकिंग करके घर पंहुच सेवा को भी माना जा रहा है। इस वजह से भी शराब दुकानों में भीड़ भाड़ में कमी देखी जा रही है। बचेली सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक सागर साहा ने बताया कि पहले दिन जबरदस्त भीड़ की वजह से बेहद परेशानी उठानी पड़ी थी नई दर भी विभाग से उसी दिन प्राप्त हुई जिसके बाद मूल्यों को लेकर ग्राहकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। जिसके बाद नई रेट लिस्ट दीवार पर बड़े अक्षरों में अंकित की जा चुकी है। पुराने मूल्यों में सरकार द्वारा वृद्धि की गई है। अब ग्राहकों को भी समझ आ चुका है की सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही शराब का विक्रय किया जा रहा है। किसी को भी निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर शराब नही बेची जा रही है। 



नई दरों को मूल्य बोर्ड में अंकित किया गया है। 



                 ग्राहक से रिपोर्टर की बातचीत



जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी आज मौके पर पूछताछ की गई तो आबकारी सब इंस्पेक्टर जागेश्वर सोनवानी ने बताया की समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी की तय मूल्यों से अधिक में शराब बेची जा रही है। जिसके बाद जांच किये जाने में इस तरह की कोई भी चीज़ सामने नही आई है। मूल्यों को लेकर जो ग्राहकों के मन मे भ्रम था वो अब नई दरों को नोटिस बोर्ड में बड़े अक्षरों में लिखने के बाद वो दूर हो चुका है। सरकार द्वारा पुरानी दरों में अलग अलग ब्रांड की शराब में 10 से 25 फीसदी तक कि बढ़ोतरी की गई है। ग्राहकों से अनुरोध है वर्तमान में निर्धारित मूल्य पर ही शराब का क्रय करे एवं किसी भी प्रकार की मूल्य से सम्बंधित शिकायत हो तो जिला आबकारी विभाग को इसकी जानकारी प्रदान करे। 



Post a Comment

0 Comments