बचेली- एनएमडीसी पॉलिटेक्निक को मिला ISO 9001: 2015 प्रमाण पत्र। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni


बचेली- एनएमडीसी पॉलिटेक्निक को मिला ISO 9001: 2015 प्रमाण पत्र। 





एनएमडीसी बचेली प्रबंधन ने सीएसआर विभाग ,प्राचार्य एवं सभी विभागों को दी शुभकामनाएं। 


एनएमडीसी बचेली प्रोजेक्ट सीएसआर अंतर्गत क्षेत्र के युवक व युवतियों हेतु जावंगा दंतेवाड़ा में पॉलिटेक्निक का सफल संचालन वर्ष 2011 से कर रहा है। संस्था में क्वालिफाइड फैकल्टीज उच्च गुणवत्ता वाली लैब राष्ट्र स्तरीय कैंपस के साथ-साथ अनेक सह पाठ्यक्रम गतिविधियां की जाती रही है। पिछले 3 वर्षों से पॉलिटेक्निक से पासआउट छात्र छात्राओं हेतु कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी चलाई जा रही है ,जिसमें अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता कर छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए है। जो कि संस्था की उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं अन्य क्रियाकलापों को दर्शाता है। आपको बता दे कि बस्तर क्षेत्र में कुल आठ पॉलिटेक्निक है जिसमें से एनएमडीसी पॉलिटेक्निक सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक है। जबकि एडमिशन के मामले में एनएमडीसी पॉलिटेक्निक प्रदेश में सर्वप्रथम है। 


हाल ही में एनएमडीसी पॉलिटेक्निक iso 9001:2015 से सर्टिफाइड हुआ है जो कि बस्तर जैसे क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। iso 9001 उच्च गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (QMS )  के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक है। आईएसओ एक बुनियादी अवधारणा के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठन का संक्षिप्त नाम है। यह मूल रूप से मानकीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन है आईएसओ मानक वे मानदंड है जो गुणवत्ता मानक और दुनिया में शैक्षणिक,औद्योगिक, वाणिज्यिक क्षेत्रों की सेवा करने विभिन्न क्षेत्रों की ओर से बेहत उच्च मानकों के अनुसार तैयारी के आधार पर अध्ययन कराए जाते हैं। 

आईएसओ द्वारा मानकों का उपयोग संगठनों द्वारा छात्रों और विनियामक आवश्यकताओं को पूरा करने अनेक सेवाओ को लगातार प्रदान करने और शिक्षा के गुणवत्ता में निरंतर सुधार करने का प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। शैक्षणिक संगठन में आईएसओ प्रमाण का विशिष्ट महत्व है एनएमडीसी पॉलिटेक्निक ने अपनी उपलब्धि रूपी किताब में यह स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ा है।  महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए एनएमडीसी बचेली प्रबंधन ने सीएसआर विभाग ,प्राचार्य एवं सभी फैकल्टीज को उनके अथक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

Post a Comment

0 Comments