किरंदुल - पत्रकार आजाद सक्सेना को जान से मारने की कोशिश, हुई एफआईआर। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 

किरंदुल - पत्रकार आजाद सक्सेना को जान से मारने की कोशिश, हुई एफआईआर। 

न्यूज़ कवरेज करने जाते समय अर्सलार मित्तल कम्पनी में लगी हाइवा ट्रक ने की कुचलने की कोशिश,एफआईआर दर्ज। 



किरंदुल - पत्रकार अजाद सक्सेना पर उस वक्त जनलेवा हमला किया गया जब वो सुबह 8:30 बजे करीबन न्यूज कवरेज करने ग्राम हिरोली की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक एक हाइवा ट्रक जो कि आर्सेलरमित्तल कम्पनी की है तेज रफ्तार में स्कूटी में जा रहे पत्रकार की ओर आने लगी। ट्रक बाई ओर से जा रहे आजाद सक्सेना की तरफ विपरीत दिशा में जाने लगी ये देख अजाद सक्सेना जान बचाते हुए अपनी स्कूटी को छोड़ खेत की तरफ जान बचाने कूद पड़े जिसके बाद हाइवा ट्रक कडमपाल की ओर भाग खड़ा हुआ। पत्रकार आजाद सक्सेना को कंधे एवं घुटने में चोट भी लगी है। हाइवा किरंदुल के किसी स्थानीय ठेकेदार की बताई जा रही है। आजाद सक्सेना ने इस घटना में किरंदुल थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई है आजाद सक्सेना ने ये आशंका जताई है की ट्रक चालक द्वारा जानबूझकर जान से मारने हेतु यह कृत्य किया गया। आजाद सक्सेना दबंग,निष्पक्ष ईमानदार छवि से पत्रकारिता करते आ रहे है यही वजह है की उन्हें रास्ते से हटाने घटना को अंजाम दिया जा रहा हो। ग्रामीणों ने कम्पनी की वाहनों को रोक दिया ,ग्रामीणों का आरोप था की इन वाहनों से कीचड़ से भरा हुआ व्यर्थ लौह अयस्क चूर्ण परिवहन किया जाता है। जिससे उनके क्षेत्र में जल एवं वायु प्रदूषण हो रहा है। इस प्रदूषण से ग्रामीण गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है। आजाद सक्सेना पर इस हमले से पूरे जिले के पत्रकारो में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो गयी है।

Post a Comment

0 Comments