Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - एसडीएम ने ली आवश्यक बैठक व्यापारियों एवं ट्रक मालिको को दिए आवश्यक सुझाव।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्य मार्ग में दोपहिया वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही।
बचेली - लाकडाउन में अब ढील के बाद अन्य जिलों से आ रही मालवाहक ट्रको को लेकर प्रशासन अब शख्त रवैया अपना रहा है। नगर प्रशासन ने पुलिस थाना परिसर में एक बैठक आहूत की जिसमे बैलाडीला ट्रक ऑनर एशोसिएशन एवं व्यापारी संघ को आमंत्रित किया गया था। इस मीटिंग में ट्रक मालिको एवं व्यापरिसंघ को आवश्यक सुझाव दिए गए।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के द्वारा ट्रक चालकों एवं हेल्पर को नगर के बाहर ट्रक में रहने की हिदायत,गौरवपथ निर्माण कार्य मे अड़चन बने ट्रको को नगर के बाहर खड़े करने,बाहरी क्षेत्र से आने वाले मालवाहक ट्रको के चालक हेल्पर को समान खाली करने के बाद ट्रक में रहने की हिदायत दी गयी। जिसके बाद बैलाडीला ट्रक ऑनर एशोसिएशन ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
वही एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने व्यापारियों से समय सीमा तक दुकाने खुली रखने की हिदायत एवं विक्रय के दौरान फिजिकल डिस्टेंस रखने बिना मास्क के समान विक्रय ना करने की सख्त चेतावनी दी है। इस बैठक में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज,तहसीलदार पीआर पात्र,सीएमओ आई.एल पटेल ,थाना प्रभारी मनीष नागर ,इंजीनियर प्रवीण साहू,बी.टी.ओ.ए से अमरीक सिंह,सन्तोष दुबे,मनोज सिंह,चेम्बर के उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी,मौजूद रहे।
साथ ही मुख्य मार्ग में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में मौके पर लगभग 15 दोपहिया वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई इन लोगो पर बिना मास्क,डबल सवारी की वजह से चालानी कार्यवाही की गई।
मुख्य बाजार से लगभग 2 दर्जन दुपहिया वाहनों को पुलिस थाना परिसर ले जाया गया। थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया की दोपहिया वाहन चालकों को लगातार समझाइश दी जा रही है परंतु इन लोगो को इसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है। अब ऐसे लोगो के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी अब वाहन को जप्ती बनाकर मामला दर्ज किया जाएगा। बचेलिवासियो से अपील है पुलिस का सहयोग करे दिए गए निर्देशों का पालन करे।
बचेली - एसडीएम ने ली आवश्यक बैठक व्यापारियों एवं ट्रक मालिको को दिए आवश्यक सुझाव।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्य मार्ग में दोपहिया वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही।
बचेली - लाकडाउन में अब ढील के बाद अन्य जिलों से आ रही मालवाहक ट्रको को लेकर प्रशासन अब शख्त रवैया अपना रहा है। नगर प्रशासन ने पुलिस थाना परिसर में एक बैठक आहूत की जिसमे बैलाडीला ट्रक ऑनर एशोसिएशन एवं व्यापारी संघ को आमंत्रित किया गया था। इस मीटिंग में ट्रक मालिको एवं व्यापरिसंघ को आवश्यक सुझाव दिए गए।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के द्वारा ट्रक चालकों एवं हेल्पर को नगर के बाहर ट्रक में रहने की हिदायत,गौरवपथ निर्माण कार्य मे अड़चन बने ट्रको को नगर के बाहर खड़े करने,बाहरी क्षेत्र से आने वाले मालवाहक ट्रको के चालक हेल्पर को समान खाली करने के बाद ट्रक में रहने की हिदायत दी गयी। जिसके बाद बैलाडीला ट्रक ऑनर एशोसिएशन ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
वही एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने व्यापारियों से समय सीमा तक दुकाने खुली रखने की हिदायत एवं विक्रय के दौरान फिजिकल डिस्टेंस रखने बिना मास्क के समान विक्रय ना करने की सख्त चेतावनी दी है। इस बैठक में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज,तहसीलदार पीआर पात्र,सीएमओ आई.एल पटेल ,थाना प्रभारी मनीष नागर ,इंजीनियर प्रवीण साहू,बी.टी.ओ.ए से अमरीक सिंह,सन्तोष दुबे,मनोज सिंह,चेम्बर के उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी,मौजूद रहे।
साथ ही मुख्य मार्ग में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में मौके पर लगभग 15 दोपहिया वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई इन लोगो पर बिना मास्क,डबल सवारी की वजह से चालानी कार्यवाही की गई।
मुख्य बाजार से लगभग 2 दर्जन दुपहिया वाहनों को पुलिस थाना परिसर ले जाया गया। थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया की दोपहिया वाहन चालकों को लगातार समझाइश दी जा रही है परंतु इन लोगो को इसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है। अब ऐसे लोगो के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी अब वाहन को जप्ती बनाकर मामला दर्ज किया जाएगा। बचेलिवासियो से अपील है पुलिस का सहयोग करे दिए गए निर्देशों का पालन करे।
0 Comments