Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - इंडियन कॉफी हाउस परिवार ने दान की राहत सामग्री।
बचेली तहसील कार्यालय में दान की राहत सामग्री।
बचेली - लाकडाउन प्रभावितों के लिए नगर के सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज इंडियन कॉफी हाउस बचेली परिवार की ओर से तहसील कार्यालय में ₹10,000 का सूखा राशन दान किया गया, जिसमें चावल तेल,नमक,मिर्च,हल्दी,नहाने का साबुन एवं कपड़े धोने का साबुन शामिल है इस दौरान तहसीलदार श्री पीआर पात्र ,इंडियन कॉफी हाउस के बी.अजीथन नायर,दिनेश कुमार,सुशील कुमार की मौजूदगी रही। तहसीलदार पीआर पात्र के मुताबिक यह राहत सामग्री आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रभावितों को प्रदान की जा रही है। वहीं नगरपालिका परिषद के खाद्य भंडार से नगरपालिका क्षेत्र में सामग्री प्रभावितों को वितरित की जा रही है।
बचेली - इंडियन कॉफी हाउस परिवार ने दान की राहत सामग्री।
बचेली तहसील कार्यालय में दान की राहत सामग्री।
बचेली - लाकडाउन प्रभावितों के लिए नगर के सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज इंडियन कॉफी हाउस बचेली परिवार की ओर से तहसील कार्यालय में ₹10,000 का सूखा राशन दान किया गया, जिसमें चावल तेल,नमक,मिर्च,हल्दी,नहाने का साबुन एवं कपड़े धोने का साबुन शामिल है इस दौरान तहसीलदार श्री पीआर पात्र ,इंडियन कॉफी हाउस के बी.अजीथन नायर,दिनेश कुमार,सुशील कुमार की मौजूदगी रही। तहसीलदार पीआर पात्र के मुताबिक यह राहत सामग्री आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रभावितों को प्रदान की जा रही है। वहीं नगरपालिका परिषद के खाद्य भंडार से नगरपालिका क्षेत्र में सामग्री प्रभावितों को वितरित की जा रही है।
0 Comments