बचेली - यूपी, बिहार सांस्कृतिक समिति ने किया जरूरतमंदों के लिए अन्न दान। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली - यूपी, बिहार सांस्कृतिक समिति ने किया जरूरतमंदों के लिए अन्न दान। 





नगरपालिका अध्यक्ष की अपील के बाद सभी समुदाय के लोगो द्वारा दी जा रही खाद्य बैंक में राहत सामग्री। लौह नगरी में संकट के बीच दिख रही आपसी भाईचारे की तस्वीरें।



बचेली उत्तरप्रदेश,बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली के द्वारा आज तहसील कार्यालय में लाकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा राशन सामग्री तहसीलदार श्री पीआर पात्र सर के सुपुर्द किया गया। आपको बता दे की नगर के सभी समाज के लोग किसी ना किसी माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे है। सुखा राशन सामग्री का वितरण  इस प्रकार से है अरहर दाल 90 किलो, रिफाइंड तेल 50 पैकेट,सोयाबीन बड़ी 40 किलो,नमक 50 पैकेट, सुखा लाल मिर्ची 20 किलो,नहाने का साबुन 100 नग,कपड़ा धोने का साबुन 100 नग खाद्य बैंक में जमा किया गया। जहां से जरूरतमंद लोगों को ये सूखा राशन वितरित किया जाएगा। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इस नेक कार्य में पदाधिकारियों ने समिति के जिन सदस्यो का सहयोग रहा उन सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही समिति द्वारा प्रशासन,पुलिस,एवं स्वास्थ्य विभाग के लोगो का सहयोग करने एवं लाकडाउन का पालन करने सार्वजनिक क्षेत्र पर मास्क लगाने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments