बचेली - शराब समझकर सेनेटरीजर पी गया रेलवे कर्मचारी अपोलो अस्पताल में भर्ती। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बचेली - शराब समझकर सेनेटरीजर पी गया रेलवे कर्मचारी अपोलो अस्पताल में भर्ती। 


शराब बंदी से मदिरा प्रेमियों की मुसीबत बढ़ी ,बड़ी बड़ी ब्रांड वाले महुए की शराब एवं सल्फी से चला रहे काम। 



बचेली रेलवे सीएनडब्लू हेल्पर सैमुएल पिता जोएल 50 वर्षीय रेल्वे कर्मचारी ने शराब समझकर सेनेटाइजर का सेवन कर लिया,जिसके बाद आस पास वाले लोगो ने गंभीर अवस्था मे कर्मचारी को स्थानीय अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकरी के अनुसार सैमुएल अपने घर के पास शनिवार को सुबह 10 बजे बैठा था उसके दोस्त ने उसे शराब है ऐसा बताकर उसे  सेनेटाइजर पिला दिया सेनेटरीजर पीते ही सामुएल बेहोश हो गया। सामुएल की पत्नी के मुताबिक वो लगातार दोस्तो को मना करती रही परंतु दोस्त नही माने एवं लगभग 200 एमएल की सेनेटरीजर से भरी बॉटल सामुएल को पिला दिए। अपोलो अस्पताल के चिकित्सको के मुताबिक फिलहाल हालत स्थिर है फिर भी कुछ कह नहीं जा सकता है जब तक उसकी हालत में पूरा सुधार न हो। 


आपको बता दे की लाकडाउन के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में शराब बंदी की गई थी जिसके बाद इस तरह के मामलों में कुछ लोगो ने जान भी गवाई थी। प्रसाशन द्वारा इन सब को ध्यान में रखकर एक समिति का गठन भी किया गया था जिसके बाद शराबियों की आस जगी भी परंतु उसके बाद पुनः आगामी आदेश तक शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी हुए जिसके बाद मदिरा प्रेमियों की नींद उड़ गई। अब हालात यह है की ऊंची ऊंची ब्रांड की शराब पीने वाले लोग भी महुए की शराब एवं सल्फी पीकर सन्तोष कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments