मैं dm सोनी आप बचेली नगरवासियो से कुछ कहना चाहता हु। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


मैं dm सोनी आप बचेली नगरवासियो से कुछ कहना चाहता हु।

 
स्वास्थ्य विभाग को अपनी यात्रा की जानकारी देवे। 
पुलिस का सहयोग करे। नियमो का पालन करे। एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये। 



🙏🏻🌹मेरे समस्त बचेली नगरवासियो को मेरा नमश्कार। मैं कल सुबह बचेली से धमतरी जिले के भखारा तक गया था रेफर पेसेंट को लेकर परमिशन के साथ जिन्हें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की तकलीफ बढ़ने के बाद दंतेवाड़ा से जिला अस्पताल के चीफ सर्जन ने रायपुर अम्बेडकर अस्पताल रेफर किया था। जिसके बाद मैं उनको लेकर रायपुर से पहले ही एहतियातन 50 किलोमीटर पहले रायपुर से दूसरी गाड़ी मंगवाकर उनको वही से रायपुर भेज दिया।

और मैं वापस वहाँ से निकल गया रास्ते मे आते जाते कई जगह चेकिंग की गई मैंने पूरा सहयोग किया। भानपुरी थाने में आने के बाद वहां भी सारी जानकारी थाना प्रभारी श्री तामेश्वर चौहान को दी गयी जिसके बाद उन्होंने मुझे एवं मेरे साथ गए व्यक्ति को इंट्री करके कोरिनटाइन होने की सील लगाने को कहा।



मैंने उन्हें पूरी जानकारी दी थी कि मैं रायपुर से 50 किलोमीटर पहले ही वापस आ गया हूं दोपहर 2 बजे के करीब भानपुरी में मैंने इंट्री भी की थी जाते समय।

🛑 बावजूद थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि दूसरे राज्य से आये हुए लोगो को तो किया ही जा रहा है। साथ ही दुसरे जिलो से बस्तर जिले में आने वाले लोगो को भी कोरिनटाइन की सील लगाई जा रही है।

🙏🏻जिसके बाद हमने अपने हाँथ में जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सील लगवा ली।

⭕लेकिन मेरे मन मे कई प्रश्न खड़े हो गए जिसका जवाब किनसे मिलेगा ये मैं तय नही कर पा रहा हु।

1   एक सील से बिना साफ किये ही सबको पंजे में सील लगाई जा रही थी जो कि कही ना कही बड़ी लापरवाही है। यदि किसी कोरोना पाजिटिव को सील लगाकर दूसरे व्यक्ति को लगाया गया तो क्या वो संक्रमित नही होगा। ❓

2  थाना प्रभारी ( भानपुरी ) के मुताबिक मौखिक एवं वट्सअप के माध्यम से जगदलपुर एसडीएम एवं कलेक्टर ने आदेश दिया कि किसी भी जिले से कोई भी जगदलपुर बस्तर जिले में प्रवेश करेगा। उन सभी को कोरिनटाइन की सील लगानी अनिवार्य है जबकि स्थानीय पत्रकारो से मेरी बात हुई उनके पास ऐसी कोई जानकारी नही है। 

3 क्या दंतेवाड़ा जिले,सुकमा जिले,बीजापुर जिले,एवं कोंडागांव जिले से लोग बस्तर जगदलपुर इलाज या अन्य कार्यो से आना जाना कर रहे है क्या सभी को कोरिनटाइन होने की सील लगाई गई है।❓

4  या मेरे द्वारा पत्रकार हु ऐसी जानकारी दी जाने के बाद दुर्भावनावश मुझे ही अपने पावर का प्रभाव दिखाते हुए सील लगाई गई❓।

जिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा सील लगाई गयी उन्होंने कहा कि आपको सील की जरूरत नही थी आपके साथ जबरदस्ती की जा रही है।  दूसरे राज्यो एवं संक्रमित इलाको से आने वाले लोगो को ही सील लगाई जा रही है।


🙏🏻फिलहाल एक जिम्मेदार नागरिक एवं पत्रकार होने के नाते मैं अपना फर्ज निभा रहा हु।

पुलिस का मनोबल तोड़ना मेरा मकसद नही है।


11 बजके पहुंचने के बाद रात से ही मैंने अपने आप को सेल्फ कोरिनटाइन कर लिया है। रात को ही बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री kk चन्द्रवंशी जी को मैंने अपनी यात्रा की जानकारी दी एवं आज सुबह भी उनको जानकारी दी है। जिसके बाद वो अपनी टीम लेकर आये एवं मुझे कोरिनटाइन कर दिया गया है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे भी नियमो का पालन करना है।

🙏🏻घर मे बालकनी में मैं घर वालो से दूरी बनाकर रह रहा हु। बच्चो को दूर रख रहा हु। एवं नियमो का पालन कर रहा हु। आप सभी से अनुरोध है की आप लोग भी नियमो का पूरी तरह पालन करे। एवं कोरोना को हराने में हमारे फाइटर्स की मदद कीजिये।


सावधानी ही बचाव है। पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षको के कार्य मे सहयोग कीजिये घर मे रहे बिना वजह बाहर ना निकले एवं निर्देशो का पालन करे। 

जो लोग होमकोरिन टाइन है। या होम आईसुलेशन में है। उन लोगो से मेरा अनुरोध है। नियम ना तोड़े घर पर रहे एवं कोरोना से लड़ने में फाइटर्स की मदद करे। 

जो यात्रा के बाद आकर अपनी जानकारी नही दे रहे है। उनसे विनम्र आग्रह है एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जानकारी अवश्य स्वास्थ्य विभाग को देवे। 

🛑 सावधानी रखिये सुरक्षित रहिये।

🙏🏻आपका dm सोनी बचेली🙏🏻

Post a Comment

0 Comments