Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
2 हॉटस्पॉट ज़ोन पार कर बचेली पंहुची पुलर वाहन।
मध्यप्रदेश के भोपाल,छग के कोरबा से गुजरकर पहुँची बचेली, प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप।
थाना प्रभारी की सतर्कता से मामला हुआ उजागर।
बचेली - लॉक डाउन के चलते लोगों को ईलाज , विवाह , शिक्षा , अन्तिमसंस्कार जैसे अतिआवश्यक कार्यो के लिए जिले से बाहर निकलना या वापस आने की अनुमति मिलना आम और खास लोगो के लिए नामुमकिन हो गया है वही प्रशासनिक लापरवाही से बैंगलोर की पुलर वाहन क्रमांक के.ए 01 ए.बी 3735 में सवार 03 लोगो का भोपाल , कोरबा , रायपुर होते आश्चर्यजनक रूप से बचेली में पहुंचना मुख्य मार्गो में तैनात पुलिस नाकाबंदी की पोल खोल देती है । हालांकि बचेली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते अन्य राज्य की पंजीकृत वाहन को तत्काल रोककर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ कि बचेली एनएमडीसी माइनिंग विभाग के उच्चाधिकारी के अनुमति से लॉकडाउन में आर.ई.एल कंपनी के अधिकारी ने अपनी वाहन को खींचकर माइंस तक ले जाने के लिए बुलाया था जो कई सप्ताह से फुटबॉल ग्राउंड के पास खड़ी है ये भी लॉक डाउन का उलंघन माना जा रहा है ।
यहां गौरतलब है कि वाहन अथवा वाहन सवार लोगो के पास किसी भी प्रकार की अनुमति नही है जिससे कि अन्य प्रदेश या जिले से आने जाने की छूट प्रदान की जा सके बावजूद इसके रायपुर से बस्तर के दो सबसे सतर्क थानों भानपुरी और कोडेनार को भी चकमा देकर बिना अनुमति के विनायक ट्रांसपोर्ट बैगलुरू के पुलर चालक बचेली आ पहुंचे पर न तो आर.ई.एल और ना ही एनएमडीसी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को देना जरूरी नही समझा। गाड़ी बुलाने वाले आर ई एल कंपनी अथवा एनएमडीसी का कोई भी अधिकारी अब इस वाहन को लॉक डाउन में बुलाये जाने से पल्ला झाड़ रहे है ।
शनिवार देर रात सभी तीनो लोगो 54 वर्षीय सत्यनारायण शर्मा पिता गणेश नारायण शर्मा नागौर राजस्थान,28 वर्षीय बड़े लाल गुप्ता पिता नंदलाल गुप्ता यूपी,19 वर्षीय प्रदीप गुप्ता पिता रामा गुप्ता यूपी को केंद्रीय विद्यालय भवन में आइसोलेशन में रखा गया है अब प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही बात कर रहे है पुलिस कार्यवाही करने प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का इंतज़ार कर रही है वही क्वारन्टीन हुए लोग काम खत्म कर वापस जाने की बात कह रहे है ।
पुलर के मालिक बेंगलोर निवासी कृष्ना मूर्ति ने बातचीत के दौरान बताया की वाहन भोपाल से निकलकर कब कोरबा,रायपुर होते हुए निकली है इसकी जानकारी ड्राइवर को ही होगी।
0 Comments