Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - तबलिगी जमात के 12 लोगो के भेजे गए सेम्पल।
2 अप्रैल से आईसुलेशन के बाद थे क्वारीनटाइन में एहतियातन लिया गया सेम्पल।
बचेली - तबलिगी जमात के 12 लोगो के भेजे गए सेम्पल।
2 अप्रैल से आईसुलेशन के बाद थे क्वारीनटाइन में एहतियातन लिया गया सेम्पल।
बचेली - बीते दिनों बचेली मरकज से तबलीगी जमात के कुल 12 लोगो को जो कि उड़ीसा के ब्रम्हबदरा गाँव से 6 मार्च को आये हुए थे। लोगो मे अफवाह फैली थी की ये लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से आये हुए है। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे खारिज किया गया था। जानकारी के मुताबिक ये लोग लाकडाउन में बचेली में फस गए थे। जिसके बाद इन लोगो को एहतियातन अपोलो अस्पताल में आईसुलेशन वार्ड में 3 दिनों तक रखा गया था। 3 दिनों के बाद इन लोगो को केंद्रीय विद्यालय स्कूल में बने हुए अस्थाई क्वारीनटाइन कमरों में रखा गया था।
देश भर में तबलिगी जमात के कई लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के बाद बचेली अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन 12 लोगो के सेम्पल 8 अप्रैल को जांच हेतु भेजे गए है। वैसे इनमें से किसी मे भी कोई प्रारंभिक लक्षण दिखाई नही दिए है परंतु एहतियात के तौर पर इनके सेम्पल भेजे गए है। छत्तीसगढ़ में भी अचानक कोरबा के कटघोरा से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है।
सभी 8 कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात से संबंधित बताये जा रहे है। राज्य सरकार ने कटघोरा इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है अब वहां प्रत्येक नागरिकों का टेस्ट होगा। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ो लोगो को क्वारीनटाइन एवं होम आईसुलेट किया गया है। अब तक सब कुछ ठीक ही लग रहा था राज्य में 9 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके थे परंतु आज अचानक 8 लोगो का पॉजिटिव पाया जाना कही ना कही छत्तीसगढ़ सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो को लगातार अपील की जा रही है की लाकडाउन का पुर्णतः पालन करे एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों पर अमल करें। बहरहाल लोगो को अब इस मामले में सावधानी बरतनी चाहिए जिससे ये महामारी गंभीर रूप ना ले।
0 Comments