बचेली कड़ी धूप में कोरोना से लड़ते डाक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 



बचेली कड़ी धूप में कोरोना से लड़ते डाक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी। 


अब तक लगभग 100 के कारीबन लोगो को किया जा चुका है होम आइसोलेट। 


बचेली - स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नर्स एवं सहयोगी दल बचेली में 18 वार्डो में कड़ी धूप में घूम घूम कर जानकारी इकठ्ठा करके विदेशों से आये हुए एवं बाहरी राज्यो से आये हुए लोगो की जांच कर उन्हें घरों में रहने की सलाह दे रहे है। 



परिवार से अलग रहकर सावधानी बरतने एवं किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण जैसे सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि होने की स्थिति में विभाग को जानकारी दिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे है। इस टीम में सतत निगरानी प्रकोष्ठ के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओ को लगातार लोगो की पहचान करने एवं आईसुलेट किये गए लोगो की निगरानी रखने हेतु जवाबदारी दी गयी है। 


सभी अपनी स्वास्थ्य की परवाह किये बिना पूरी निष्ठा से अपनी जवाबदारी निभा रहे है। सभी का एक ही मकसद है कोरोना को बचेली में आने से रोकना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर श्री के के चंद्रवंशी दिनरात टीम के साथ लोगो की जांच में लगे हुए है। वो कहते है ना कि ईश्वर अभी सफेद कपड़ो में लोगो की सुरक्षा कर रहे है ये बात बचेली में पूरी तरह सच साबित होती हुई दिखाई दे रही है

Post a Comment

0 Comments