अपोलो डाक्टर एवं प्रशासन लगातार घर घर जाकर लोगो को किया जा रहा होम आईसुलेट । dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

अपोलो डाक्टर एवं प्रशासन लगातार घर घर जाकर लोगो को किया जा रहा होम आईसुलेट ।


विदेशों से एवं दूसरे राज्यो से आये हुए लगभग 50 से अधिक लोगो को होम आईसुलेशन में रखा गया है।



बचेली अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार बचेली में विदेशों से आए हुए एवं दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों की पहचान कर, उनका परीक्षण कर उनको होम आईसुलेट किया जा रहा है। जिससे की इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए अपोलो अस्पताल के डॉक्टर एस. एम .हक,डॉक्टर ख्वाजा मोइनुद्दीन,डॉ दीलेश एवं तहसीलदार पीआर पात्र,थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकर एवं नगर पालिका के कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।


 डॉक्टर एस.एम.हक के मुताबिक अभी तक लगभग 50 से ऊपर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है इन लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगर में जनप्रतिनिधि ,जिला प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग ,वॉलिंटियर्स एवं समाजसेवी लोग निरंतर इस महामारी की रोकथाम में लगे हुए हैं बचेली की जनता से अनुरोध है की प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें दूरी बनाकर रखें एवं मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे । साथ ही भीड़ लगाने से बचे, जिनको आइसोलेट किया गया है वह दिए गए निर्देशों का पूर्ण पूर्ण रुप से पालन करें जिससे इस महामारी पर हम विजय पा सके ।


Post a Comment

0 Comments