Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
दिनेश शर्मा गीदम
मन चले और घुमन्तु प्रवर्ति के लोंगो की गीदम पुलिस ने की सुटाई.
नगर के लोंगो ने कहा समय की मांग ऐसे लोंगो पर कार्यवाही हो..
लॉक डाउन के बाद भी गीदम नगर में धारा 144 की खुली अवेहलना करते हुवे सड़को पर बेवजह घूमने वालो पर आखिर कार बार बार हिदायतों पर भी कानून की परवाह न करने वालो की गीदम पुलिस ने सड़को पर की पिटाई ..! पिछले 2 दिनों से नगर के कुछ मन चले.. जबरन मोटर सायकलों पर गल्ली कुचों से होते हुवे मुख्य सड़कों पर तफरी करने को लेकर समुच्य नगरवासी परेशान थे..जिसको लेकर लोंग पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे थे..आखिर गीदम पुलिस के लाख हिदायतों के बाद भी बाज नही आने के चलते ऐसे लोंगो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और जमकर धुलाई भी की जो नगर में जबरन घूम घूम कर लॉक डाउन का मजा ले रहे थे..
आखिरकार पुलिस ने ऐसे लोंगो की सड़को पर मसाज की..गीदम पुलिस ने आम जनता से अपील की है की बेवजह सड़को पर न निकले साथ ही सड़को के किनारे चोक चोहराहो में भीड़ लगाने की।कोशिश कदापि न करे..पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि कल से घरों से निकलने वाले अपना पहचान पत्र अपने साथ रखे .निकलने का पुख्ता कारण भी साथ रखे..ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.. समान की बेवजह किसी को तखलीफ न हो.. वही पुलिस के द्वारा पूछने पर अपना पहचान पत्र दिखाए.. बेबजह तफरी करने की कोशिश कदापि न करे.. यह समय महामारी से सब की रक्षा कैसे हो इसका है जिसके लिए देश मे लॉक डाउन किया गया है.. अतः बिना किसी पुख्ता कारण के घरों से न निकले....गीदम पुलिस ने कहा है लगातार जनता द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क कर ऐसे लोंगो पर कार्यवाही की मांग की जा रही है जो नगर में कानून को तोड़कर जबरन सड़को पर मोटर साइकिलों से घूम रहे की शिकायत की जा रही है..नगर की वर्तमान हालात को देखते हुवे कल से पुलिस सख्ती बरतेगी पुलिस कोई भी उलधन करने वाले को ऐसा करने की छूट नही देगी. जो लोग ऐसा कर मानव जीवन के।लिए खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहे है उन पर कल से सख्ती से पेश आया जाएगा तथा जेल तक भेजे जाएंगे.. वही ऐसी लोंगो की वाहन भी पुलिस जप्त की कार्यवाही करेगी.. आज नगर में पुलिस कार्यवाही को जनता ने उचित ओर समय की मांग बताया है..लोंगो का कहना है अन्य स्थानों की अपेक्षा गीदम पुलिस काफी नरमाई से पेश आ रही है जिसका फायदा कुछ मन चले घुमन्तु प्रवर्ति के लोग सारे निर्देशो की उपेक्षा कर रहे है.. जिसके पीछे पुलिस की नरमी भी एक कारण है समय की मांग है की गीदम पुलिस को ओर कसावट की जरूरत है । वही ऐसी मोटर साइकिलों को भी जप्त की कार्यवाही करें जो नगर की सड़कों पर बेवजह घूमती मिले..!
(दिनेश शर्मा)
दिनेश शर्मा गीदम
मन चले और घुमन्तु प्रवर्ति के लोंगो की गीदम पुलिस ने की सुटाई.
नगर के लोंगो ने कहा समय की मांग ऐसे लोंगो पर कार्यवाही हो..
लॉक डाउन के बाद भी गीदम नगर में धारा 144 की खुली अवेहलना करते हुवे सड़को पर बेवजह घूमने वालो पर आखिर कार बार बार हिदायतों पर भी कानून की परवाह न करने वालो की गीदम पुलिस ने सड़को पर की पिटाई ..! पिछले 2 दिनों से नगर के कुछ मन चले.. जबरन मोटर सायकलों पर गल्ली कुचों से होते हुवे मुख्य सड़कों पर तफरी करने को लेकर समुच्य नगरवासी परेशान थे..जिसको लेकर लोंग पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे थे..आखिर गीदम पुलिस के लाख हिदायतों के बाद भी बाज नही आने के चलते ऐसे लोंगो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और जमकर धुलाई भी की जो नगर में जबरन घूम घूम कर लॉक डाउन का मजा ले रहे थे..
आखिरकार पुलिस ने ऐसे लोंगो की सड़को पर मसाज की..गीदम पुलिस ने आम जनता से अपील की है की बेवजह सड़को पर न निकले साथ ही सड़को के किनारे चोक चोहराहो में भीड़ लगाने की।कोशिश कदापि न करे..पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि कल से घरों से निकलने वाले अपना पहचान पत्र अपने साथ रखे .निकलने का पुख्ता कारण भी साथ रखे..ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.. समान की बेवजह किसी को तखलीफ न हो.. वही पुलिस के द्वारा पूछने पर अपना पहचान पत्र दिखाए.. बेबजह तफरी करने की कोशिश कदापि न करे.. यह समय महामारी से सब की रक्षा कैसे हो इसका है जिसके लिए देश मे लॉक डाउन किया गया है.. अतः बिना किसी पुख्ता कारण के घरों से न निकले....गीदम पुलिस ने कहा है लगातार जनता द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क कर ऐसे लोंगो पर कार्यवाही की मांग की जा रही है जो नगर में कानून को तोड़कर जबरन सड़को पर मोटर साइकिलों से घूम रहे की शिकायत की जा रही है..नगर की वर्तमान हालात को देखते हुवे कल से पुलिस सख्ती बरतेगी पुलिस कोई भी उलधन करने वाले को ऐसा करने की छूट नही देगी. जो लोग ऐसा कर मानव जीवन के।लिए खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहे है उन पर कल से सख्ती से पेश आया जाएगा तथा जेल तक भेजे जाएंगे.. वही ऐसी लोंगो की वाहन भी पुलिस जप्त की कार्यवाही करेगी.. आज नगर में पुलिस कार्यवाही को जनता ने उचित ओर समय की मांग बताया है..लोंगो का कहना है अन्य स्थानों की अपेक्षा गीदम पुलिस काफी नरमाई से पेश आ रही है जिसका फायदा कुछ मन चले घुमन्तु प्रवर्ति के लोग सारे निर्देशो की उपेक्षा कर रहे है.. जिसके पीछे पुलिस की नरमी भी एक कारण है समय की मांग है की गीदम पुलिस को ओर कसावट की जरूरत है । वही ऐसी मोटर साइकिलों को भी जप्त की कार्यवाही करें जो नगर की सड़कों पर बेवजह घूमती मिले..!
(दिनेश शर्मा)
0 Comments