दन्तेवाड़ा जिले में चारा आपूर्ति के लिए..समाजसेवी बाबू कोरियन सामने आये..! Dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 
( दिनेश शर्मा ) 

दन्तेवाड़ा जिले में चारा  आपूर्ति के लिए..समाजसेवी बाबू कोरियन सामने आये..!

प्रशासन समाजसेवी का करे सहियोग..


लॉकडाउन के दौरान दुधारू पशुओ की चिता तथा कालाबाजारी को देखते हुवे बंगाली केम्प के सामाजिक कार्यकर्ता तथा ट्रक ऑनर्स बाबू कोरियन ने जनहित में बिना किसी मुनाफे के रायपुर तथा धमतरी से  भूसा की आपूर्ति के लिए सामने आये.. श्री कोरियन बैलाडीला बंगाली केम्प के निवासी है तथा परिवहन संघ बैलाडीला के सदस्य है..उन्होंने कहा की अगर प्रशासन तथा पुलिस विभाग उन्हें लिखित में स्थिति को देखते हुवे पशु चारा लाने की अनुमति दे  तो वे नोलास नो प्रॉफिट पर किसानों को चारा उपलब्ध कराने के लिए हर्ष तैयार है..


बचेली निवासी दिलीप सोनी जो खुद डेरी संचालक है तथा पूर्व में क्षीर सागर दन्तेवाड़ा के मैनेजर रहे उनका प्रयास मुक्का जानवरो के प्रति सराहनीय है ।इस सम्बंध में श्री सोनी जिला अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर श्री कोरियन को जिले में  परिवहन करने की अनुमति दिलाने हेतु आला अधिकारियों से लिखित अनुमति प्रदान करने का प्रयास कर रहे है.. समाज सेवी श्री बाबू भाई को प्रशासन सहियोग करे ताकि आने वाले दिनों में किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ का सामना न करना पड़े..!
(दिनेश शर्मा)

Post a Comment

0 Comments