Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - चोरी का माल बरामद आरोपी भेजा गया जेल।
चोरी किये गए मोबाइल से पकड़ाया चोर फेसबुक से हुई पहचान ।
बचेली बीते दिनों नगर में अलग अलग चोरी की 3 घटनाओं ने नगरवासियो एवं पुलिस की नींद उड़ा दी थी। 20 फरवरी की रात पुराना मार्किट बंगाली कैम्प वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले अरुण सरकार के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा बचेली थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमे उल्लेख था की अज्ञात चोर ने पिछली दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमे से से 2 नग मोबाइल,7 नग चांदी के सिक्के,4 नग चांदी की पायल,10000 रुपये नगद,एवं 2 स्कूटी की चाबी पार कर लिया था। अनुमानित 45000 का सामान बताया गया था।
जिसके बाद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर की अगुआई में पुलीस ने इस मामले में तेजी से तफ़्तीश शुरू कर दी। जिसके बाद आज चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रसन्नजीत 23 वर्षीय उसी मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गए समान एवं चोरी में इस्तेमाल किये गए औजार एक सब्बल 1 नग पेचकस को जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,456 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले को सुलझाने में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर,एस.आई प्रवीण चौहान,ए.एस.आई के सिम्हाचलम,प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी ,आरक्षक खेमलाल रावटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चोरी के दौरान बिखरा हुआ समान
किस प्रकार पकड़ा गया चोर ?
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी शातिर नही है। आरोपी द्वारा चोरी किये गए समान में मोबाइल भी था जिसे आरोपी ने कुछ दिनों बाद चालू किया। जिसके बाद आरोपी ने अपना ईमेल अपलोड किया जिसके बाद ईमेल की जानकारी प्रार्थी के पुत्र के मोबाइल में आ गयी। साइबर सेल की मदद से आरोपी के फेसबुक अकाउंट एवं गूगल पे से पहचान हुई जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई आरोपी बचेली से बाहर था जैसे ही आरोपी के आने की खबर मुखबिर द्वारा लगी। आज आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये गए समान में से एक नग रियल मी टच स्क्रीन फोन ,एक नग सैमसंग का फोन, 5 नग चांदी के सिक्के, 6 चाबियां तथा चोरी के पैसे से ₹3000 का एक नग जियो डिजिट हॉटस्पॉट तथा 2000 रुपये नगद प्राप्त किया गया।समान की बरामदगी के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बचेली - चोरी का माल बरामद आरोपी भेजा गया जेल।
चोरी किये गए मोबाइल से पकड़ाया चोर फेसबुक से हुई पहचान ।
बचेली बीते दिनों नगर में अलग अलग चोरी की 3 घटनाओं ने नगरवासियो एवं पुलिस की नींद उड़ा दी थी। 20 फरवरी की रात पुराना मार्किट बंगाली कैम्प वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले अरुण सरकार के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा बचेली थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमे उल्लेख था की अज्ञात चोर ने पिछली दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमे से से 2 नग मोबाइल,7 नग चांदी के सिक्के,4 नग चांदी की पायल,10000 रुपये नगद,एवं 2 स्कूटी की चाबी पार कर लिया था। अनुमानित 45000 का सामान बताया गया था।
जिसके बाद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर की अगुआई में पुलीस ने इस मामले में तेजी से तफ़्तीश शुरू कर दी। जिसके बाद आज चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रसन्नजीत 23 वर्षीय उसी मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गए समान एवं चोरी में इस्तेमाल किये गए औजार एक सब्बल 1 नग पेचकस को जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,456 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले को सुलझाने में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर,एस.आई प्रवीण चौहान,ए.एस.आई के सिम्हाचलम,प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी ,आरक्षक खेमलाल रावटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
किस प्रकार पकड़ा गया चोर ?
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी शातिर नही है। आरोपी द्वारा चोरी किये गए समान में मोबाइल भी था जिसे आरोपी ने कुछ दिनों बाद चालू किया। जिसके बाद आरोपी ने अपना ईमेल अपलोड किया जिसके बाद ईमेल की जानकारी प्रार्थी के पुत्र के मोबाइल में आ गयी। साइबर सेल की मदद से आरोपी के फेसबुक अकाउंट एवं गूगल पे से पहचान हुई जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई आरोपी बचेली से बाहर था जैसे ही आरोपी के आने की खबर मुखबिर द्वारा लगी। आज आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये गए समान में से एक नग रियल मी टच स्क्रीन फोन ,एक नग सैमसंग का फोन, 5 नग चांदी के सिक्के, 6 चाबियां तथा चोरी के पैसे से ₹3000 का एक नग जियो डिजिट हॉटस्पॉट तथा 2000 रुपये नगद प्राप्त किया गया।समान की बरामदगी के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
0 Comments