Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली- ऑनलाइन ठगी का एक और शिकार लाखो रुपये पार।
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों ने उड़ाई नगरवासियो की नींद।
बचेली लगातार ऑनलाइन ठगी के मामलों ने अब नगरवासियो की नींद उड़ा दी है । आपको बता इस बार ठगों ने भरत समुन्द्र जो कि एनएमडीसी एफओएच टाइप थ्री में रहते है उन्हें अपना शिकार बनाया है। भरत ने बचेली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है की 4 फरवरी रात्रि 9 बजे उनके मोबाइल में लगातार ओटीपी आ रहे थे जिसके बाद उन्होंने डर के मारे मोबाइल बंद कर दिया। थोड़ी देर बार उन्होंने मोबाइल चालू किया तो उनके होश उड़ गए। उनके एसबीआई अकाउंट से अलग अलग 8 ट्रांजेक्शन में कुल 122140 रुपये निकाल लिए जा चुके थे।
जिसमें 10000,pos atm purch othpg से दो बार आईएनबी सुगल दामिनी से अलग अलग 99990,11000 एवं आईएनबी टाइम्स ऑफ मनी से दो बार 670,270 रुपये कुल 122140 रुपये निकाले जा चुके थे। भरत के मुताबिक ही अगले दिन एसबीआई बचेली शाखा प्रबंधक के पास जाकर इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद अकाउंट को होल्ड किया गया है। एवं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल बचेली पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां ध्यान देने वाली बात है की भरत ने किसी लिंक को क्लिक नही किया किसी को अपना अकाउंट नंबर नही बताया बावजूद इसके ठगों ने उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए।
बचेली- ऑनलाइन ठगी का एक और शिकार लाखो रुपये पार।
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों ने उड़ाई नगरवासियो की नींद।
बचेली लगातार ऑनलाइन ठगी के मामलों ने अब नगरवासियो की नींद उड़ा दी है । आपको बता इस बार ठगों ने भरत समुन्द्र जो कि एनएमडीसी एफओएच टाइप थ्री में रहते है उन्हें अपना शिकार बनाया है। भरत ने बचेली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है की 4 फरवरी रात्रि 9 बजे उनके मोबाइल में लगातार ओटीपी आ रहे थे जिसके बाद उन्होंने डर के मारे मोबाइल बंद कर दिया। थोड़ी देर बार उन्होंने मोबाइल चालू किया तो उनके होश उड़ गए। उनके एसबीआई अकाउंट से अलग अलग 8 ट्रांजेक्शन में कुल 122140 रुपये निकाल लिए जा चुके थे।
जिसमें 10000,pos atm purch othpg से दो बार आईएनबी सुगल दामिनी से अलग अलग 99990,11000 एवं आईएनबी टाइम्स ऑफ मनी से दो बार 670,270 रुपये कुल 122140 रुपये निकाले जा चुके थे। भरत के मुताबिक ही अगले दिन एसबीआई बचेली शाखा प्रबंधक के पास जाकर इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद अकाउंट को होल्ड किया गया है। एवं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल बचेली पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां ध्यान देने वाली बात है की भरत ने किसी लिंक को क्लिक नही किया किसी को अपना अकाउंट नंबर नही बताया बावजूद इसके ठगों ने उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए।
0 Comments