बचेली - किराना व्यवसायियों एवं प्रशासन के बीच आपात बैठक आयोजित । dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बचेली - किराना व्यवसायियों एवं प्रशासन के बीच आपात बैठक आयोजित ।


नए नियम के तहत सुबह 9 से शाम 5 तक ही खुलेगी किराना दुकाने। 



बचेली-  किराना दुकान व्यवसायियों एवं जिला प्रशासन की आपात बैठक बचेली पुलिसनेथाने में आयोजित किराना व्यवसायियों को तहसीलदार श्री पीआर पात्र द्वारा दी गई आवश्यक समझाइश,अनावश्यक भीड़ ना लगाएं,अपनी दुकानों के बाहर हैंड वाश की सुविधा रखे,बिना मास्क वाले लोगो को मास्क लगाने की समझाइश देवे।  कालाबाजारी,जमाखोरी करने से बचें।



सब्जी व्यवसायियों को भी अनावश्यक भीड़ ना लगाने के दिये गए निर्देश। 

 एवं नए नियम के मुताबिक सुबह 9 से शाम 5:00 बजे तक ही किराना दुकानों को खुला रखें। किराना व्यवसाईयो ने इस पर सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस मीटिंग में थाना प्रभारी जीतेन्द्र ताम्रकार तहसीलदार पीआर पात्र एवं किराना व्यवसायियों की उपस्थिति रही।

तहसीलदार पीआर पात्र ने नगरवासियो से अपील की है की अनावश्यक भीड़ लगाने से बचे,घरों पर ही रहे , मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करे हाँथ धोते रहे। एवं लोगो से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखे। प्रशासन वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात लगा हुआ है कृपया सहयोग कर अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।

Post a Comment

0 Comments