अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने लोगो को अफवाह नही फैलाने एवं सावधानी बरतने की अपील की। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने लोगो को अफवाह नही फैलाने एवं सावधानी बरतने की अपील की। 



डाक्टर हक के मुताबिक अफवाहों पर ध्यान देने की बजाए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का करे पालन। 


बचेली - स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरो द्वारा लगातार बाहर से आये हुए लोगो पर नजर रखी जा रही है। आज इसी कड़ी में बचेली में स्वास्थ्य विभाग एवं अपोलो अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक युवक का उसके घर जाकर परीक्षण किया गया। दरअसल युवक हैदराबाद के किसी कम्पनी में कार्य करता है। कम्पनी के कार्य से 1 सप्ताह पहले गया था अमेरिका ख़बर लगते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपोलो अस्पताल के सीएमए,तहसीलदार,जनप्रतिनिधि पहुंचे युवक के घर। डाक्टर हक के मुताबिक युवक की प्राथमिक जांच में कोई लक्षण दिखाई नही दिए है। एहतियातन युवक को आज शाम जांच के लिए बुलाया गया अस्पताल,  युवक की एयरपोर्ट में भी स्क्रिनिग हो चुकी है । युवक पूरी तरह स्वस्थ है परंतु एहतियातन युवक को घर पर रहने के निर्देश दिए गए है एवं शाम को अस्पताल बुलवाया गया है। जहां युवक की पूरी तरह से जांच की जाएगी।


इससे पहले महाराष्ट्र से आये हुए युवक को एहतियातन अपोलो अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में रखा गया है। अफवाह फैली थी कि युवक कोरोना संक्रमित है । परंतु ऐसा नही है युवक स्वस्थ है घबराने की कोई बात नही है युवक के रक्त के नमूने को जांच हेतु भेज दिया गया है। डाक्टर हक के मुताबिक सारी व्यवस्था की गई है एक स्पेशल वार्ड भी तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बना हुआ है किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देवे सावधानी रखें एवं निर्देशो का पालन करे ।

जिला प्रशासन ने चौपाटी में जितने भी चाट गुपचुप फ़ास्ट फ़ूड के ठेले थे सभी को आगामी आदेश तक बंद रखने हेतु निर्देश दिए है ।


निष्पक्ष मीडिया जंक्शन के अध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी ने सभी से अपील की है कृपया किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाये ना फैलने देवे। सावधानी रखें एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन अवश्य करे।




Post a Comment

0 Comments