Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - मुख्य मार्ग में स्थित अस्थाई दुकानदारों को सड़क चौड़ीकरण के तहत शिफ्टिंग की तैयारी तेज ।
प्रसाशनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारो से की मुलाकात,कल नगरपालिका में बैठक आयोजित ।
नगर के गौरवपथ के निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिल रही है जिसके तहत नगर के मुख्य मार्ग में स्थित दुकानों को व्यवस्थापन का कार्य किया जाना है। आपको बता दे की वर्तमान में मुख्य मार्ग में स्थित अस्थाई दुकानदारों को होटल हिलटॉप के सामने बने नए काम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जाना है। आज इसी कड़ी में प्रसाशनिक अमला इन दुकानदारों के पास पहुंचा एवं दुकानदारो से बातचीत की ।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज के मुताबिक इन दुकानदारों को सड़क चौड़ीकरण की वजह से नए काम्प्लेक्स में व्यवस्थापित किया जाएगा। वही दुकानदारों में इन सब चीज़ों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ दुकानदारों के मुताबिक जो वादा किया था की सड़क चौड़ीकरण के पश्चात सभी को उसी जगह में दुकाने बनाकर दी जाएगी लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस आश्वाशन नही दिया जा रहा है। जिससे दुकानदारों के मन मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन सब के बीच दुकानदारों का यह भी कहना है की हिलटॉप होटल के सामने बनाये गए काम्पलेक्स में चले जाने से व्यवसाय बिल्कुल खत्म हो जाएगा जिससे कईयों के परिवार दाने दाने को मोहताज हो जायेगे। मौके पर एसडीएम प्रकाश भारद्वाज,तहसीलदार पीआर पात्र,नगरपालिका सीएमओ आई एल पटेल,इंजीनियर प्रवीण साहू ,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,उपाध्यक्ष उस्मान खान एवं कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। जानकारी के मुताबिक कल प्रसाशनिक अधिकारियों एवं दुकानदारों के बीच नगरपालिका सदन में एक बैठक रखी गयी है। अब देखने वाली बात यह है की इन दुकानदारों की समस्या का क्या हल निकलकर आता है ।
0 Comments