Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - द बॉडी टेम्पल जिम का हुआ शुभारंभ।
सर्वसुविधायुक्त जिम के खुलने से अब बचेलिवासियो को अपने शरीर की फिटनेस को लेकर चिंता होगी दूर।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव छबीन्द्र कर्मा ने फीता काटकर किया सुभारम्भ।
बचेली इंटक सदन के हाल में द बॉडी टेम्पल ( शरीर का मंदिर ) नामक जिम का आज शुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,कांग्रेस प्रदेश महासचिव छबीन्द्र कर्मा ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
जिम के संचालक 29 वर्षीय निखिल दुर्गम ने बताया की लंबे समय से उनके मन मे बचेली में युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए एक जिम खोलने की इक्षा थी । एनएमडीसी द्वारा जिम बनाया गया है परंतु उसमे एनएमडीसी के अलावा अन्य को जाने की अनुमति नही है। इसी वजह से नगर के बाकी लोगो को अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा परेशानी उठानी पड़ती थी। इस जिम को खोलने का एक प्रमुख कारण भी यही है कि बचेली के जो युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है उन्हें शारीरिक रूप से मजबूती मिलेगी जिससे वो नशे से किनारा करेंगे।
निखिल दुर्गम जिम संचालक
इस जिम को खोलने में इंटक के महासचिव आशीष यादव एवं मेरे पिता श्री डी सूर्यनारायण माता श्रीमती जूना दुर्गम का भी पूरा साथ मिला है। जिम की सदस्यता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए सदस्यता फार्म भरना होगा। मेंबरशिप के लिए 300 रुपये एवं बहुत ही कम फीस बचेलिवासियो को देखते हुए रखी गयी है। जिसमे 1 महीने का 600 रु,3 महीने का 1500 रु 6 महीने का 3000 रु एवं पूरे एक साल का 6000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
समय सारणी
सुबह 5 से 9 पुरुषों के लिए
शाम 4 से 5 महिलाओं के लिए
शाम 5 से 9 पुरुषों के लिए
बचेली - द बॉडी टेम्पल जिम का हुआ शुभारंभ।
सर्वसुविधायुक्त जिम के खुलने से अब बचेलिवासियो को अपने शरीर की फिटनेस को लेकर चिंता होगी दूर।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव छबीन्द्र कर्मा ने फीता काटकर किया सुभारम्भ।
बचेली इंटक सदन के हाल में द बॉडी टेम्पल ( शरीर का मंदिर ) नामक जिम का आज शुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,कांग्रेस प्रदेश महासचिव छबीन्द्र कर्मा ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,पार्षद किरण जयसवाल,बीना साहू,मनोज साहा इंटक महासचिव आशीष यादव देबाशीष पॉल, तोमन श्री,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी,राजन छोटू,सलमान नवाब,जितेंद्र चौधरी,राहुल सेन एवं अन्य की उपस्थिति रही। आपको बता दे की सर्व सुविधायुक्त इस जिम में वो सभी उपकरण मौजूद है जिससे बचेलीवासियो को अपने शरीर को फिट रखने में मदद मिलेगी। जिम में एक ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे जिनकी देखरेख में लोग अभ्यास करंगे।
जिम के संचालक 29 वर्षीय निखिल दुर्गम ने बताया की लंबे समय से उनके मन मे बचेली में युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए एक जिम खोलने की इक्षा थी । एनएमडीसी द्वारा जिम बनाया गया है परंतु उसमे एनएमडीसी के अलावा अन्य को जाने की अनुमति नही है। इसी वजह से नगर के बाकी लोगो को अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा परेशानी उठानी पड़ती थी। इस जिम को खोलने का एक प्रमुख कारण भी यही है कि बचेली के जो युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है उन्हें शारीरिक रूप से मजबूती मिलेगी जिससे वो नशे से किनारा करेंगे।
निखिल दुर्गम जिम संचालक
इस जिम को खोलने में इंटक के महासचिव आशीष यादव एवं मेरे पिता श्री डी सूर्यनारायण माता श्रीमती जूना दुर्गम का भी पूरा साथ मिला है। जिम की सदस्यता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए सदस्यता फार्म भरना होगा। मेंबरशिप के लिए 300 रुपये एवं बहुत ही कम फीस बचेलिवासियो को देखते हुए रखी गयी है। जिसमे 1 महीने का 600 रु,3 महीने का 1500 रु 6 महीने का 3000 रु एवं पूरे एक साल का 6000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
समय सारणी
सुबह 5 से 9 पुरुषों के लिए
शाम 4 से 5 महिलाओं के लिए
शाम 5 से 9 पुरुषों के लिए
0 Comments