बचेली प्रसिद्ध स्नेक कैचर प्रेम ठाकुर की सर्प दंश से मौत। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 




बचेली प्रसिद्ध स्नेक कैचर प्रेम ठाकुर की सर्प दंश से मौत। 




जिस सांप को बचाने गए उसी के डसने से इलाज के दौरान हुई मौत। 




हजारो सांपो का जीवन बचाने वाले प्रेम ठाकुर की सांप ने ही काटकर ली जान। 


बचेली के बहुचर्चित स्नेक कैच एनएमडीसी कर्मचारी प्रेम कुमार ठाकुर की बीती रात सर्प दंश से मौत हो गयी। दरसअल प्रेम कुमार को किसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनके घर मे सांप निकला है। प्रेम अपने दोनों साथियो के साथ ड्यूटी से आकर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीधे आरईएस कालोनी में रहीम खान के यहां किराये में रह रहे लोगो के यहां पहुंचे एवं उन्होंने सांप को पकड़ने की कोशिश की इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांप बहुत ही आक्रामक था दो बार उसने प्रेम के पैरों में काटने की कोशिश की परंतु सेफ्टी शूज के कारण वो बच गए।



 उसके बाद जब उन्होंने पूंछ से पकड़कर थैले में डालने की कोशिश की सांप ने मुड़कर उनकी उंगलियों में डस लिया जिसके बाद सांप को थैले में डालकर उनके दोस्तो ने फौरन प्रेम को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल पहुंचकर प्रेम ने डाक्टरो को बताया कि मुझे जहरीले वाइपर प्रजाति के सांप ने डांस लिया है। तुरंत अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें एंटी वेनम (विष प्रतिरोधी ) दवाइयां दी परंतु उनकी हालत लगातार खराब हो रही थी उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी एवं देखते देखते उनकी मौत हो गयी।

 इस दुखद ख़बर की जानकारी लगते ही   नगर के सैकड़ो लोग अस्पताल पहुंचे। प्रेम ठाकुर की अचानक हुई मौत की ख़बर लगते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रेम के करीबी दोस्त के मुताबिक वो सांपो को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाला करते थे। उनकी सोच थी कि साँप को मारना नही चाहिए उन्हें पकड़कर जंगल मे छोड़ देना चाहिए वो हमेशा खबर लगते ही सांप को बचाने के लिए तुरंत पहुंच जाया करते थे सांपो से उन्हें बहुत प्यार था। 

सांपो के बारे में उन्हें जानकारी भी बहुत थी। कोई साँप को मार देता था तो उन्हें बहुत दुख होता था। कल भी अपने करीबी दोस्त को बताकर गए कि साँप निकला है घर मे जा रहा हु पकड़ने दोस्त ने कहा ध्यान से पकड़ना तो प्रेम ने हँसकर कहा कि सांपो को बचाता हु मुझे नही काटेंगे मुझे सांपो से प्यार है। 


वाइपर प्रजाति के सांप के काटने से हुई मौत ।

प्रेम ठाकुर के पार्थिव शरीर को आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके ग्रह ग्राम डोंडी लोहरा ले जाया गया है। अब तक हजारो सांप पकड़ने वाले प्रेम ने कभी सोचा भी नही होगा कि उनकी मौत सांप के काटने से होगी। एनएमडीसी में कार्य करने से पहले पुलिस विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुके प्रेम के व्यवहार एवं हमेशा खुश रहने वाली आदतों से बचेली के ज्यादातर लोग उनको पहचानते थे। 



उनकी मौत की खबर से उनके करीबियों को सदमा लगा है। जानकारी के मुताबिक वाइपर प्रजाति के सांप के काटने से रक्त वाहिकाएं फटने लग जाती है। एवं अंदरूनी अंगों में रक्त बहने लगता है। जिससे शरीर के नाजुक अंग किडनी ,लिवर,एवं हार्ट,काम करना बंद कर देते है। कई मामलों में व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। मतली होती है। जिसमे कृत्रिम रूप से सांस दिया जाता है। एवं विष प्रतिरोधक दवाएं दी जाती है जिससे जान बचाई जा सके। 







रसेल वाईपर (Russell Viper)

रसेल वाईपर को भारत में “कोरिवाला” के नाम से भी जाना जाता है. हालाँकि यह इंडियन क्रेट से कम जहरीला है, फिर भी यह सांप भारत का सबसे घातक सांप है. यह बेहद गुस्सैल सांपबिजली की तेज़ी से हमला करने में सक्षम है. इसके काटने की वजह से भारत में हर साल लगभग 25,000 लोगों की मौत हो जाती है.

Post a Comment

0 Comments