बचेली ऑनलाइन ठगी का अनोखा मामला प्रकाश में आया। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी




बचेली ऑनलाइन ठगी का अनोखा मामला प्रकाश में आया।

दुकानदार की सूझ बूझ से ठग नही हो सका कामयाब। 



खाने का 5000 रुपयो का ऑर्डर निकला फर्जी खाते से गायब होने वाले थे पैसे।


बचेली आज के इंटरनेट युग मे जहां रोजाना लोगो के साथ अलग अलग तरीको से ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते है। वही बचेली में एक अनोखे तरह का मामला प्रकाश में आया है। इस बार दुकानदार को इसका शिकार बनाया गया। दर असल नगर के प्रतिष्ठित तड़का रेस्टोरेंट के मालिक विधान मंडल को सुबह फोन आया जिसमे सामने वाले ने अपना नाम विकास पटेल बताया साथ ही अपने आप को बचेली के किसी बटालियन का ऑफिसर बताया। उसने कहा कि आपका मेन्यू मुझे इस नंबर पर वाट्सअप कीजिये मुझे जवानों के लिए आपको फ़ूड आर्डर करना है।


अपने आप को सेना का अफसर बताने वाले विकास पटेल की वाट्सअप प्रोफ़ाइल ।



 विधान मंडल ने अपने रेस्टोरेंट का मेन्यू सेंड कर दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने लगभग 5000 रुपये के ऑर्डर रेस्टोरेंट के मालिक को दिए। एवं ऑर्डर पूरा होने के बाद बिल वाट्सअप करने कहा दुकानदार ने 5000 रुपयो के ऑर्डर का खाना तैयार भी कर लिया। जिसके बाद उसने बिल भी वाट्सअप कर दिया। अब उस ग्राहक ने दुकानदार को अपने अकाउंट नंबर को भेजने को कहा कि आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है। संचालक ने अपना पासबुक का फ़ोटो भी भेज दिया अभी तक संचालक को ग्राहक के ऊपर किसी प्रकार की शंका नही हुई। थोड़ी देर बाद ग्राहक ने कहा कि आपके एटीएम का फोटो भेजिए एकाउंट से पैसे नही जा रहे है ।दुकानदार ने हड़बड़ी में वो भी भेज दिया अब अचानक ही कहानी में एक नया मोड़ आया ग्राहक ने कार्ड का तीन अंक का सिवाईसी नंबर मांगा एवं एक ओटीपी भी दुकानदार के मोबाइल में आया जिसके बाद दुकानदार को शक हुआ।


दुकानदार ने उसे नंबर देने से मना कर दिया। तो ग्राहक भड़क गया कि आपको विश्वाश नही है तरह तरह की बाते बनाने लग गया। एवं ऑर्डर केंसल करने की धमकी दे डाली तभी दुकानदार के दोस्त रंजन ने उस ग्राहक से बात की तो उसने अपने फोर्स के आईडी कार्ड वाट्सअप किये परंतु दोस्त ने समझदारी दिखाते हुए कहा कि आपको अगर अकाउंट में पैसा भेजना है तो नंबर दे दिया गया है। एटीएम कार्ड के सिवीसी नंबर से आपको क्या मतलब तो फर्जी ग्राहक ने फोन काट दिया एवं सारे मेसेज डिलीट कर दिए। अब रेस्टोरेंट के संचालक विधान मंडल  को सारी बाते समझ आ चुकी थी नंबर आसाम का दिखा रहा था। सबसे बड़ी बात की बचेली में तड़का नामक रेस्टोरेंट है ठग को पता था। एवं फोर्स की बटालियन यहां पर तैनात है वो भी जानकारी ठग को थी। ठगी करने के लिए नया तरीका अपनाया गया जिससे दुकानदार किस्मत से बच गया। फिलहाल 5000 रुपयो का फर्जी आर्डर का नुकसान दुकानदार को भुगतना पड़ा।

कैसे करे बचाव ।


Post a Comment

0 Comments