Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली बस स्टैंड सुलभ शौचालय में कई दिनों से पानी नही महिला यात्रियों को हो रही परेशानी।
बचेली नगर के बस स्टैंड में नगरपालिका द्वारा निर्मित सर्व सुविधायुक्त सुपर डीलक्स सुलभ शौचालय पानी की समस्या के चलते बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते बस स्टैंड में यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिला यात्रियों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। आपको बता दें की महिलाओ के लिए इस सुलभ शौचालय में सेनेटरी नेपकिन मशीन भी लगाई गई है। हैंड ड्रायर की मशीन,पेपर नेपकिन जैसी सारी हाईटेक सुविधाओं के होने के बावजूद लाखो की लागत से बना सुलभ शौचालय पानी की किल्लत के चलते बंद पड़ा हुआ है ।
देखिए वीडियो
निरीक्षण करने पर साफ सफाई दुरुस्त दिखाई दी केयर टेकर आर मुगम ने बताया की बीते कई दिनों से पानी नही होने की वजह से सुलभ शौचालय बंद है। यात्री आ रहे है वापिस चले जा रहे है। आप पास पतासाजी की गई जिसमें ये बाते खुलकर सामने आई की कई महीनों से सुलभ शौचालय में पानी नही है। केयर टेकर सुबह आता है चैनल गेट खोलकर चला जाता है। शाम को आकर बंद कर चला जाता है। आश्चर्य की बात है की किसी जनप्रतिनिधि ने भी इस ओर ध्यान नही दिया।
सीएमओ आईएल पटेल से बातचीत की गई उन्होंने बताया की एनएमडीसी से जो पानी की सप्लाई की जा रही थी उसमें तकनीकी खराबी आ गयी है। जिसकी वजह से सुलभ शौचालय में पानी की किल्लत थी जानकारी के बाद फिलहाल टैंकर के माध्यम से पानी की पूर्ति की जाएगी।
बचेली बस स्टैंड सुलभ शौचालय में कई दिनों से पानी नही महिला यात्रियों को हो रही परेशानी।
बचेली नगर के बस स्टैंड में नगरपालिका द्वारा निर्मित सर्व सुविधायुक्त सुपर डीलक्स सुलभ शौचालय पानी की समस्या के चलते बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते बस स्टैंड में यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिला यात्रियों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। आपको बता दें की महिलाओ के लिए इस सुलभ शौचालय में सेनेटरी नेपकिन मशीन भी लगाई गई है। हैंड ड्रायर की मशीन,पेपर नेपकिन जैसी सारी हाईटेक सुविधाओं के होने के बावजूद लाखो की लागत से बना सुलभ शौचालय पानी की किल्लत के चलते बंद पड़ा हुआ है ।
देखिए वीडियो
निरीक्षण करने पर साफ सफाई दुरुस्त दिखाई दी केयर टेकर आर मुगम ने बताया की बीते कई दिनों से पानी नही होने की वजह से सुलभ शौचालय बंद है। यात्री आ रहे है वापिस चले जा रहे है। आप पास पतासाजी की गई जिसमें ये बाते खुलकर सामने आई की कई महीनों से सुलभ शौचालय में पानी नही है। केयर टेकर सुबह आता है चैनल गेट खोलकर चला जाता है। शाम को आकर बंद कर चला जाता है। आश्चर्य की बात है की किसी जनप्रतिनिधि ने भी इस ओर ध्यान नही दिया।
सीएमओ आईएल पटेल से बातचीत की गई उन्होंने बताया की एनएमडीसी से जो पानी की सप्लाई की जा रही थी उसमें तकनीकी खराबी आ गयी है। जिसकी वजह से सुलभ शौचालय में पानी की किल्लत थी जानकारी के बाद फिलहाल टैंकर के माध्यम से पानी की पूर्ति की जाएगी।
0 Comments