भारोत्तोलन में बचेली को मिले 3 मैडल। एक बार फिर बचेली की बेटियों ने मनवाया अपना लोहा। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


भारोत्तोलन में बचेली को मिले 3 मैडल। एक बार फिर बचेली की बेटियों ने मनवाया अपना लोहा। 


प्रसाशनिक मदद के बिना ही कम उपकरणों के भरोसे कोच दे रहे ट्रेनिंग ।

बिना हाईटेक उपकरणों के ही बच्चो द्वारा जारी है उत्कृष्ट प्रदर्शन। 

बचेली सीनियर पुरुष एवं महिला वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता दो दिवसीय  28 से 29 दिसंबर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में बचेली के कोच नंद कुमार साहू के नेतृत्व में दंतेवाड़ा जिले बचेली से 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें शिप्रा बिश्वास 76 किलो वर्ग में 83 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिषिका कश्यप 76 किलो वर्ग समूह में 62 किलो भार उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं शोभा बघेल 45 किलो वर्ग में 50 किलो भार उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाइयां दी इस आयोजन में सावित्री पिल्लई का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। कोच नंदकिशोर साहू ने बताया की भारोत्तोलन प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध नही होने के बावजूद भी बच्चियो द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन सिर्फ अपनी अतिरिक्त मेहनत के बल पर की जा रही है। किसी भी प्रकार की प्रशानिक मदद भी नही मिल पा रही है। यदि नए उपकरणों से प्रशिक्षण दिया जाए तो निश्चय ही खिलाड़ी बचेली का नाम पूरे देश मे करेंगे। प्रतिभागियों को परियोजना के अधिशासी निदेशक टीएस चेरियन,एम चौकसे,सुनील उपाध्याय सर द्वारा बधाइयां दी गई एवं दंतेवाड़ा जिला के भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमृतलाल यदु ,भूपेन्द्र साहू द्वारा प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते सुभकामनाये दी है

Post a Comment

0 Comments