बचेली नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस ने मारी बाजी 17 में से 10 सीटो पर किया कब्जा। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस ने मारी बाजी 17 में से 10 सीटो पर किया कब्जा।  


बचेली लौहनगरी में आखिरकार नगरपालिका का चुनावी दंगल समाप्त हुआ। आज सुबह से ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ मंगल भवन में लग चुकी थी। दोपहर तक एक एक कर सभी वार्डो के परिणाम सामने आते ही उत्साह का माहौल छा गया। आपको बता दे की कांग्रेस ने 17 वार्डो में से 10 वार्ड में अपना कब्जा जमाया वही भाजपा को 5 सीटो में ही सन्तोष करना पड़ा। सीपीआई 1 पर सिमटी वही चर्चित 13 नंबर वार्ड से निर्दलीय लड़ रहे कांग्रेस के फ़िरोज़ नवाब ने 597 वोट में से 312 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। 2014 के चुनाव में कांग्रेस 7 बीजेपी 9 सीपीआई 2 पर रही थी ।




 जीत के बाद प्रत्याशियो के समर्थकों ने जबरदस्त आतिशबाजी की वही हारे हुए चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। बचेली पुलिस की जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की नगर भर में तारीफ होती रही शांतिपूर्वक चुनाव कराने में बचेली पुलिस का अहम योगदान रहा। जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नगर में विजय जुलूस भी निकाला एवं जमकर आतिशबाजी भी की नगर के लोगो में इस नए बदलाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।





17 वार्डो किसे कितना मिला वोट ।

✡ वार्ड क्र.1 गीतांजलि जयसवाल【भाजपा】 {413} ललिता साहू【कांग्रेस】{268} मालती साहू【सीपीआई】{43}

✡ वार्ड क्र. 2 लाल बघेल  【कांग्रेस】 {406} झिलकी नाग【भाजपा】{177}

✡ वार्ड क्र. 3 सुनील साहू 【बीजेपी】{437} सलीम उस्मानी【कांग्रेस】{101}


✡ वार्ड क्र. 4 निर्मला तिर्की 【कांग्रेस】{297} राजश्री मंडावी【बीजेपी】{263}


✡ वार्ड क्र. 5 उस्मान खान 【कांग्रेस】{289} दीपक सरकार【बीजेपी】{261} मुजाहिद【सीपीआई】{3}


✡ वार्ड क्र. 6 धनसिंह नाग 【बीजेपी】{272} कुमार झाड़ी【कांग्रेस】{250}जयचंद【सीपीआई】{13}


✡ वार्ड क्र. 7 रीना दुर्गा 【कांग्रेस】{87} रेखा मंडावी 【भाजपा】{72}


✡ वार्ड क्र.9 अप्पू कुंजाम 【कांग्रेस】{253} अर्जुन भास्कर【बीजेपी】{123} योगराज कोठारी【निर्दलीय】{88}


✡ वार्ड क्र.10 पूजा साव 【कांग्रेस】{638} गंगा राय 【बीजेपी】{216}


✡ वार्ड क्र. 11 बीना साहू 【कांग्रेस】{104} शीला साहू 【बीजेपी】 {78} कृतिका हिरवानी【सीपीआई】{70}


✡ वार्ड क्र. 12 मनोज साहा 【कांग्रे】{238} अमलेंदु 【बीजेपी】{122} मंजू राव 【सीपीआई】{91}


✡ वार्ड क्र.13 फ़िरोज़ नवाब 【निर्दलीय】{313} हरीश शर्मा【बीजेपी】{115}बहिलोचन श्रीवास्तव 【सीपीआई】{97}


✡ वार्ड क्र. 14 किरण जयसवाल【कांग्रेस】{155} धर्मेंद्र भाष्कर【बीजेपी】 {105} अशोक मरकाम 【सीपीआई】{34}


✡ वार्ड क्र 15 भानमती साहू 【बीजेपी】{227} सीमा साहू 【कांग्रेस】 {157} सन्तोषी 【कोवासी】{146}


✡ वार्ड क्र. 16 दमयंती साहू 【कांग्रेस】{308} दुर्गा नेगी 【बीजेपी】{263} कांति ठाकुर【सीपीआई】 {30}


✡ वार्ड क्र. 17 अर्चना उइके 【सीपीआई】{202} बबली कश्यप【भाजपा】{166} राजकुमारी【कांग्रेस】{83}


✡ वार्ड क्र.18 सीताराम आचार्य 【बीजेपी】{36} धनीराम तेलाम【सीपीआई】{28}जीतू चौधरी【कांग्रेस】{23}


✒Dm सोनी बचेली✒


निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली








Post a Comment

0 Comments